मुंबई। अयोध्या धाम में बने नए एयरपोर्ट की वजह से इन दिनों देश-विदेश से प्रभु श्रीराम का दर्शन करने वालों की तादाद दिनों दिन बढ़ती जा रही है। हालांकि, इस एयरपोर्ट पर मच्छरों की भरमार है और यहां का वातानुकूलन भी सही नहीं है, लेकिन उससे पहले इस एयरपोर्ट तक पहुंचना भी किसी चुनौती जैसा ही है। अयोध्या के लिए मुंबई से उड़ान भरने वाली इंडिगो की फ्लाइट में एक ब्राह्मण अभिनेता को विमान परिचारिकाओं ने बिना बताए मांसाहारी नाश्ता परोस दिया है। इस मुद्दे को लेकर विमान परिचारिका की अभिनेता की टीम के साथ गरमागरम बहस भी हुई।
हुआ यूं कि एंड टीवी पर प्रसारित होने वाले धारावाहिक ‘अटल’ में बालक अटल के पिता का किरदार निभा रहे चर्चित अभिनेता आशुतोष कुलकर्णी व उनके साथ इस धारावाहिक में अटल की मां बनी नेहा जोशी सोमवार को मुंबई से अयोध्या की हवाई यात्रा पर निकले। इन दोनों के साथ चैनल की एक टीम और कुछ पत्रकार भी यात्रा कर रहे थे। टिकटों की बुकिंग के समय इन सबका नाश्ता ‘कॉरपोरेट मील’ (सीपीएमल) के रूप में बुक किया गया था।
इंडिगो जहाज के रनवे से उड़ान भरने के कोई तीस मिनट बाद जब विमान कोई 35 हजार फिट की ऊंचाई पर पहुंचा तो विमान परिचारिकाओं ने यात्रियों को नाश्ता वितरित करना शुरू किया तो बिना शाकाहार या मांसाहार की पसंद पूछे, इन लोगों ने इंडिगो की फ्लाइट 6ई 5116 में नाश्ता बांटना शुरू कर दिया। सबसे आगे की कतार पर बैठे आशुतोष कुलकर्णी और नेहा को सैंडविच पकड़ाकर दोनों परिचारिकाएं आगे बढ़ गईं। नेहा जोशी को इस बीच अपना सैंडविच आशुतोष के सैंडविच से भिन्न लगा तो उन्होंने यूं ही आशुतोष से पूछ लिया कि क्या उन्होंने कोई अलग सैंडविच ऑर्डर किया था। तब जाकर ये खुलासा हुआ कि आशुतोष को चिकन सैंडविच पकड़ा दिया गया है।