मध्य प्रदेश में उद्योगों को लगा ग्रहण, 18 साल में प्रदेश में 29 बड़े उद्योग बंद हो गये
सरकार की इन्वेस्टर्स समिट भी फ्लॉप साबित हुई
भोपाल। राज्य में वर्ष 2004 से अब तक एमपी इण्डस्ट्रियल डेवलपमेंट कारपोरेशन लिमिटेड अंतर्गत कुल 222 बड़े उद्योग स्थापित हुये परन्तु इनमें से 29 बड़े उद्योग विभिन्न कारणों से बंद भी हो गये।
औद्योगिक निवेश एवं प्रोत्साहन विभाग से प्राप्त अधिकृत जानकारी के अनुसार, उक्तावधि में कारपोरेशन के क्षेत्रीय कार्यालय भोपाल अंतर्गत 55 बड़े उद्योग स्थापित हुये और बाद में इनमें से 2 बंद हो गये जबकि ग्वालियर क्षेत्र में 13 उद्योग स्थापित हुये व 3 बंद हो गये। इसी प्रकार, इंदौर क्षेत्र में 126 उद्योग स्थापित हुये परन्तु इनमें से 21 बंद हो गये। जबलपुर क्षेत्र की स्थिति अच्छी रही जिसमें 19 उद्योग स्थापित हुये और एक भी बाद में बंद नहीं हुआ। रीवा क्षेत्र में 9 उद्योग स्थापित हुये और 3 बंद हो गये।
इन कारणों से बंद हुये ये बड़े उद्योग
रायसेन जिले में हैवी फेबिकेशन वाला मेसर्स जीईआई पावर लिमिटेड और राइस प्रोसेसिंग वाला मेसर्स एसएसए इंटरनेशनल ऋण की अदायगी न करने के कारण बैंक द्वारा अधिगृहित किया गया। भिण्ड जिले में ग्लास पार्ट केथेड रे ट्यूब तथा गैस प्लांट थर्मल पावर प्लांट वाला वाला मेसर्स स लिमिहॉटलाईन ग्ला. की दो मिलें बंद हो गईं तथा इसी जिले में कलर्ड पिक्चर ट्यूब बनाने वाला मेसर्स एलजी हॉटलाईन सीपीटी लिमिटेड एनएसीएलटी द्वारा परिसम्पत्तियों का विक्रय करने से बंद हुई। इसी प्रकार, धार जिले में इण्डोरमा टेक्सटाईल लिमिटेड, दिव्य ज्योति, मित्तल कॉर्प लिमिटेड, लक्ष्मी पाईप एण्ड फिटिंग, मेटल मेन पाईप मेन्युफ्रेक्चरिंग, परसरामपुरिया इंटरनेशनल लिमिटेड, भानु आयरन एण्ड स्टील कंपनी, सोनी इस्पात लिमिटेड, वेरटेक्स टेक्रोसाफ्ट, वरुण सीमेंट प्रालि, पॉली लॉजिक इण्डिया लिमिटेड, गिल्टपेक यूनिट-2, खरगौन जिले में पेरेन्टल ड्रग्स प्रालि, शाजापुर जिले में सिध्दार्थ ट्यूब्स प्रालि वित्तीय कुप्रबंधन के कारण
बंद हुई जबकि धार जिले में सोनी इस्पात लिमिटेड प्रबंधकीय अक्षमता एवं गिरनार फाईबर लिमिटेड ऋण भुगतान न करने, नियो कार्प इंटरनेशनल लिमिटेड कच्चामाल संबंधी समस्या के कारण, सकोज इण्डिगो प्रालि एवं एडवांस सर्फेक्टेक इंडिया लिमिटेड विपणन संबंधी समस्या के कारण बंद हुई।
इसके अलावा, इंदौर जिले में स्टील ट्यूब ऑफ इण्डिया लिमिटेड आर्थिक मंदी के कारण, झाबुआ में निधि इण्डस्ट्रीज कच्चेमाल की अनुपलब्धता एवं विपनणन संबंधी समस्या के कारण, देवास जिले में देवास सोया लिमिटेड वित्तीय हानि होने के कारण बंद हुये। सतना जिले में मेसर्स भिलाई जेपी सीमेंट एवं मेसर्स कमल स्पॉज स्टील एण्ड पॉवर, रीवा जिले में मेसर्स जेपी सोया प्रोसेसिंग यूनिट बंद हो गये।