नूंह में इंटरनेट बंद: नल्हड़ मंदिर में ब्रजमंडल यात्रा कल, जलाभिषेक को लेकर सुरक्षा सख्त, चप्पे-चप्पे पर पुलिस

211
नूंह। हरियाणा के नूंह स्थित नल्हड़ मंदिर पर सोमवार को ब्रजमंडल यात्रा निकाली जाएगी। इस दौरान मंदिर पर भारी पुलिस बल तैनात रहेगा। सुरक्षा के मद्देनजर पहाड़ पर भी पुलिस की तैनाती रहेगी। बता दें कि ब्रजमंडल जलाभिषेक यात्रा को कड़ी सुरक्षा के साथ सशर्त मंजूरी मिली है। पुलिस के अलावा पैरामिलिट्री फोर्स की भी तैनात की गई है। यात्रा में डीजे और हथियार ले जाने पर रोक है। मस्जिद, मदरसे व पीर के सामने नारेबाजी और भाषण बाजी पर रोक रहेगी। 22 जुलाई को निकलने वाली जलाभिषेक शोभायात्रा को लेकर आईजी रेवाड़ी रेंज ने रविवार को नलेश्वर शिव मंदिर का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ एसपी नूंह, एसपी पलवल डीएसपी तावडू सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद थे। नलेश्वर शिव मंदिर पर पहुंचकर आईजी रेवाड़ी ने देखा कि किस तरीके से सुरक्षा व्यवस्था इस बार यहां पर करनी है। इसके बारे में विस्तार से तकरीबन एक  घंटे चर्चा हुई। यात्रा के जो भी रूट तैयार किए गए हैं उन रूट पर पुलिस के पुख्ता इंतजाम होंगे। पुलिस के साथ-साथ रैपिड एक्शन फोर्स भी यात्रा की सुरक्षा के लिए इस बार लगाई गई है। वहीं यात्रा को लेकर नलेश्वर मंदिर पर इस बार ड्रोन से वीडियोग्राफी कराई जाएगी। नूंह फिरोजपुर झिरका पुनहाना में ड्यूटी मजिस्ट्रेट भी तैनात किए गए हैं। साथ-साथ नलेश्वर मंदिर के चारों तरफ अरावली पर्वत है तो उसे पर भी पुलिस के जवान सुरक्षा के रूप में मौजूद रहेंगे। 
24 घंटे के लिए इंटरनेट बंद
नूंह जिले में रविवार शाम छह बजे से सोमवार शाम छह बजे तक इंटरनेट सेवा बंद रहेगी। प्रशासन ने इसको लेकर आदेश जारी कर दिया है। आदेश में बताया गया है कि जिले में शांति व्यवस्था कायम रहने के लिए शासन ने यह आदेश जारी किया है। इसके अलावा जलाभिषेक पूरी होने तक शराब के ठेके भी बंद रहेंगे।

 

पंच सरपंचों को भी जिम्मेदारी
जिला प्रशासन ने इस यात्रा को सफलतापूर्वक करने के लिए जगह-जगह बैठक कर पंच सरपंचों तथा क्षेत्र के मौजूद लोगों को जिम्मेदारी सौंपी है। इसका असर भी नजर आ रहा है। लोगों का कहना है कि वह यात्रा का भव्य रूप से स्वागत करेंगे तथा अपनी हिंदू मुस्लिम साझी संस्कृति को जिंदा रखेंगे। कई पंचायतों द्वारा यात्रा के जलपान की व्यवस्था भी की जा रही है। उम्मीद है इस बार दोनों समुदायों की तरफ से यात्रा को लेकर गंभीरता है।
Leave A Reply

Your email address will not be published.