JABALPUR: सेना की आपत्ति के बाद बाउंड्री वॉल निर्माण की जांच
कोर्ट द्वारा नियुक्त कमिश्नर मौके पर पहुंचे
जबलपुर। कैंटोनमेंट क्षेत्र के यादगार चौक के पास स्थित मल्होत्रा कंपाउंड में बाउंड्री वॉल निर्माण को लेकर सेना की आपत्ति के बाद शनिवार को एमपी हाईकोर्ट के आदेश पर नियुक्त कमिश्नर ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान कैंट बोर्ड, डीईओ और सैन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।
सूत्रों के अनुसार, बंगला नंबर दो मल्होत्रा कंपाउंड में चल रहे चारदीवारी निर्माण को लेकर सेना को आपत्ति थी, जिसके बाद मामला एमपी हाईकोर्ट में पहुंचा। कोर्ट ने सुनवाई के बाद 5 मार्च को अधिवक्ता सौरभ सोनी को कमिश्नर नियुक्त किया था और उन्हें मौके पर जाकर स्थिति का अवलोकन करने तथा रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया था।
शनिवार सुबह कोर्ट द्वारा नियुक्त कमिश्नर सौरभ सोनी मल्होत्रा कंपाउंड पहुंचे। इस दौरान कैंट बोर्ड के इंजीनियर अनुराग आचार्य, डीईओ रवि कुमार और सैन्य अधिकारी भी मौजूद थे। मल्होत्रा कंपाउंड के लीज होल्डर डॉ. राहुल मल्होत्रा ने बताया कि बाउंड्री वॉल का निर्माण पूर्व में निर्धारित स्थान पर ही किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि स्वीकृत नक्शे में बाउंड्री वॉल पहले से शामिल है, और जहां दीवार टूटी है, केवल उसी स्थान की मरम्मत की जा रही है।