Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
सीहोर। सीहोर जिले में 15 मार्च से 5 मई तक गेहूं उपार्जन का कार्य किया जा रहा है। इसके लिए जिले में उपार्जन केंद्र भी निर्धारित किए गए हैं। कलेक्टर बालागुरू के. द्वारा श्यामपुर के छतरपुरा स्थित रामानुज वेयरहाउस की संचालक भावना गौर पत्नी सुरेंद्र गौर और श्यामपुर के चरनाल स्थित बद्रीनाथ वेयरहाउस की गोदाम संचालक सीया बाई पत्नी नर्मदा प्रसाद को केंद्र में अनियमितताएं पाए जाने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। दरअसल, कलेक्टर बालागुरू के. के निर्देश पर कृषि कल्याण विभाग के उप संचालक केके पांडेय ने इन उपार्जन केंद्रों का निरीक्षण किया था। इस दौरान पाया गया कि आगामी दिवसों में जिन किसानों के स्लॉट बुक हैं, उन किसानों से निर्धारित दिवस से पहले ही खरीदी कर गेहूं को गोदाम में भंडारित करा लिया गया है, जो उपार्जन नीति का उल्लंघन है। कलेक्टर बालागुरू के. ने संबंधित वेयरहाउस संचालकों को इस संबंध में उपस्थित होकर अपना लिखित स्पष्टीकरण 2 दिन के भीतर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। स्पष्टीकरण प्रस्तुत न करने की स्थिति में संबंधितों के विरुद्ध एक पक्षीय कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही आगामी आदेश तक इन वेयरहाउस की स्लॉट बुकिंग क्षमता शून्य कर दी गई है।