इस्राइली सेना ने लेबनान और गाजा में किए हवाई हमले, दर्जनों इमारतें धराशाई, 24 लोगों की मौत

24

हमास।इस्राइली सेना ने शुक्रवार को फिर से लेबनान और गाजा में हवाई हमले किए। हमलों में जहां दर्जनों इमारतें धराशाई हो गईं। वहीं लेबनान के उत्तर पूर्व में 24 लोगों की मौत हो गई। वहीं गाजा में गुरुवार को हुए इस्राइली हमलों के बाद 25 लोगों के शव बरामद किए गए।मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस सप्ताह इस्राइल ने हिजबुल्ला के खिलाफ हवाई हमले किए। गाजा में हमास के नुसेरात शरणार्थी शिविर को निशाना बनाया गया। अब तक दक्षिणी लेबनान के छोटे सीमावर्ती गांवों तक केंद्रित इस्राइल के हमले अब शहरी इलाकों में भी हो रहे हैं। लेबनानी सांसद हुसैन हज हसन ने बताया कि उत्तर-पूर्वी शहर बालबेक और उसके आसपास हुए तीव्र हमलों के कारण लगभग 60 हजार लोगों को अपने घर छोड़ने पड़े।

उत्तरपूर्वी बालबेक-हर्मेल क्षेत्र में हुए हमलों में अम्हाज़ गांव में आठ लोग तथा तराया गांव में दो लोग मारे गए। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस्राइली विमानों ने शुक्रवार सुबह बेरूत के दक्षिणी उपनगर दहियाह पर भी बमबारी की। इससे दर्जनों इमारतें नष्ट हो गईं। इस्राइली सेना ने कहा कि हमलों में हिजबुल्ला के हथियार निर्माण स्थलों और कमांड सेंटरों को निशाना बनाया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.