15 टुकड़े कर नीले ड्रम में सील कर दिया’, बच्ची ने बुलाई पुलिस, परिजनों ने कहा कॉल कर झूठी सूचना दी

51
कमालगंज। हेलो सर! एक महिला की हत्या के बाद उसके 15 टुकड़े कर ड्रम में सील कर दिए। यूपी 112 को कॉल कर ये बताया गया तो इतना सुनने के बाद पुलिस महकमे में खलबली मच गई। पुलिस की टीमें सक्रिय हो गईं। यूपी 112 पुलिस ने गांव पहुंच जांच की। कॉलर ने सूचना देने के बाद मोबाइल फोन बंद कर लिया। इस पर लोकेशन ट्रेस कर पुलिस गांव पहुंचे इंस्पेक्टर एक सफाई कर्मचारी को पकड़ कर थाने ले आए। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। परिजनों का कहना है कि कक्षा पांच की छात्रा ने कॉल कर झूठी सूचना दी।
पुलिस कर्मियों में मच गई खलबली
गुरुवार दोपहर करीब तीन बजे यूपी 112 पुलिस को एक नंबर से कॉल किया गया। कॉलर ने बताया गया कि क्षेत्र के गांव बलीपुर में एक महिला की हत्या करने के बाद उसके 15 टुकड़े कर नीले रंग के ड्रम में डालकर सीमेंट से सीज कर दिया गया। इस पर यूपी 112 पुलिस कर्मचारियों में खलबली मच गई। यूपी 112 पीआरवी 3496 बलीपुर गांव पहुंची और कॉलर से संपर्क करने का प्रयास किया, लेकिन कॉलर ने मोबाइल बंद कर लिया।
लोकेशन ट्रेक कर पकड़ा कॉलर
इस पर यूपी 112 पुलिस ने फतेहगढ़ कोतवाली व कमालगंज थाने में सूचना दी। बलीपुर गांव कमालगंज थाना क्षेत्र में होने से इंस्पेक्टर राजीव कुमार पुलिस बल के साथ गांव पहुंचे और घटना के संबंध में जांच की। लेकिन गांव में इस तरह की घटना न होने की बात सामने आई। इंस्पेक्टर ने कॉल करने वाले कि सीडीआर निकलवा कर लोकेशन ट्रेस कराई। कॉलर की पहचान फतेहगढ़ कोतवाली के याकूतगंज चौकी के गांव पकरा निवासी उत्तम कुमार के रूप में हुई। लोकेशन ट्रेक कर पहुंची पुलिस शाम को उत्तम को पकड़ कर थाने ले आई।

मोबाइल पर वीडियो देख बच्ची ने बुलाई पुलिस

पुलिस पूछताछ में युवक ने बताया कि वह पंचायतीराज विभाग में सफाई कर्मचारी की नौकरी करता है। इन दिनों खुदागंज गांव में ड्यूटी लगी है। वह पत्नी नीतू के साथ याकूतगंज बाजार करने गया था। घर पर 10 वर्षीय पुत्री अकेली थी। उसी ने पत्नी के मोबाइल से कॉल कर झूठी सूचना दे दी। उधर कक्षा 5 की छात्रा ने बताया कि उसने यूट्यूब पर महिला के टुकड़े करके ड्रम में डालने की वीडियो देखी तो पुलिस को सूचना दे दी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.