जबलपुर में महाकुंभ से लौट रहे 7 लोगों की दर्दनाक मौत, सीमेंट ट्रक ने ट्रैवलर बस को कुचला

रीवा-प्रयागराज रूट पर सिहोरा के पास सुबह 9 बजे भीषण सड़क दुर्घटना, 7 लोगों की मौके पर मौत

70

जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर-रीवा-प्रयागराज रूट पर भीषण सड़क दुर्घटना में 7 लोगों की मौत हो गई है. शहर से 50 किलोमीटर दूर जबलपुर से प्रयागराज जाने वाले नेशनल हाईवे 30 पर कुंभ से लौटते वक्त एक ट्रैवलर (मिनी बस) तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गई, जिससे ट्रैवलर के परखच्चे उड़ गए और घटना में सात लोगों की जान चली गई. यह सभी लोग आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के रहने वाले बताए जा रहे हैं. बस सड़क पर विपरीत दिशा में आते हुए सीमेंट से भरे हुए एक ट्रक से टकराई. जबलपुर के कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक मौके के लिए रवाना हो गए है।

jabalpur sihora accident news

एसडीओपी बोलीं- मृतक आंध्रप्रदेश के

मौके पर पहुंची एसडीओपी पारुल शर्मा ने बताया, ” घटना सुबह 9 बजे के आसपास की है. दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी में आंध्र प्रदेश का नंबर AP29 W 1525 है और यह सभी लोग आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के बताए जा रहे. इस कार के ठीक पीछे एक दूसरी कार थी, उसकी भी टक्कर हुई लेकिन कार के एयरबैग खुल जाने से उसमें बैठे हुए सभी लोग बच गए. इसमें कुछ लोग घायल हैं, जिन्हें सिहोरा के अस्पताल और मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।

सीमेंट से भर था ट्रक, ट्रैवलर के उड़े परखच्चे

जिस ट्रक से एक्सीडेंट हुआ है उस ट्रक में सीमेंट भरा हुआ था और यह घटना एक पुल के ऊपर की है, फिलहाल बचाव कार्य जारी है. इस एक्सीडेंट की वजह से एक बार फिर इस हाइवे पर महाकुंभ में जाने वाले वाहनों का कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया है. वहीं दूसरी ओर कुंभ से लौटने वाले लोगों की वजह से हाईवे पर दोनों ओर अत्यधिक दबाव है. बता दें कि यह वही रूट है जिसपर पिछले दो दिनों से महाकुंभ का महाजाम लगा हुआ है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.