JABALPUR : कट्टा पिस्टल रखकर घूमने वाले 16 आरोपी पकड़े गये

15 फायर आर्म्स, 19 कारतूस बरामद

225

जबलपुर। जिला पुलिस ने अवैध हथियार रखकर घूमने वालों की पिछले दिनों जमकर धड़पकड़ की, इस दौरान 16 आरोपी गिरफ्तार किये गये, जिनके पास से 15 फायर आर्म्स एवं 19 कारतूस जप्त किय गये. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर आनंद कलांदगी ने कंट्रोल में पत्रकारों से चर्चा करते हुये बताया कि बेलखड़ा पुलिस ने अजय उर्फ अज्जू लोधी निवासी ग्राम सुन्द्रादेही से 1 देशी कट्टा एवं 2 कारतूस, राजेन्द्र उर्फ राजू लोधी निवासी ग्राम सुन्द्रादेही से देशी पिस्टल, 1 कट्टा एवं 3 कारतूस जप्त किये. वहीं थाना पनागर पुलिस ने 1 नितेश उर्फ नितू निवासी विसैंधी (1 देशी कट्टा एवं 1 कारतूस, अनिल बर्मन निवासी बडे जैन मंदिर के पास पनागर से 1 देशी कट्टा एवं 1 कारतूस जप्त किय. साथ ही व्यास मोहल्ला पनागर निवासी जितेन्द्र उर्फ जित्तू यादव व जानी सेन को हथियार बेचने के आरोप में पकड़ा. इसी तरह थाना बरेला ने नीतेश तेकाम निवासी ग्राम बारहा को 1 देशी रिवाल्वर एवं 2 कारतूस, कुण्डम पुलिस ने साहिल साहू निवासी ग्राम सदाफल को 1 देशी पिस्टल एवं 1 कारतूस, थाना शहपुरा ने 1 दुर्गेश पटैल निवासी ग्राम घुन्सौर को 1 देशी कट्टा एवं 1 कारतूस व हनुमाताल पुलिस ने सैफू खान निवासी रजा चौक अधारताल 1 पिस्टल एवं 1 कारतूस के साथ पकड़ा. इसी तरह चिराग सोनकर निवासी भानतलैया हनुमानताल 1 पिस्टल एवं 1 कारतूस, विशाल सोनकर निवासी खटीक मोहल्ला बेलबाग पिस्टल एवं 1 कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया. वहीं रांझी पुलिस ने अनुज ठाकुर निवासी बड़ा पत्थर रांझी को 1 देशी कट्टा और प्रवीण रजक निवासी शोभापुर को 1 पिस्टल एवं 3 कारतूस के साथ पकड़ा. वहीं माढ़ोताल पुलिस ने शोभित सूर्यवंशी उर्फ राजा निवासी ग्राम मनेरी थाना बीजाडांडी को 1 पिस्टल एवं 1 कारतूस और लखन चौधरी निवासी हिनौता थाना पनागर को 1 रिवाल्वर एवं 1 कारतूस के साथ गिरफ्तार किया. सभी आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने 25.27 आम्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. आरोपियों से हथियार कहां से प्राप्त किये, स्त्रोत का पता लगाया जा रहा है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.