Breaking News Jabalpur : kia कंपनी की Sonet कार में पकड़े गए 79 लाख रुपए कैश, मौक़े पर पहुंची इनकम टैक्स की टीम

116
जबलपुर। लाखों रुपयों की राशि एक जगह से दूसरी जगह ले जाते वक्त कार सवार 2 लोगों को पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा है। पुलिस नें यह कार्रवाई मुखबिर की सूचना पर की है। इस मामले में संजीवनी नगर थाना प्रभारी रमेश नर्रे ने बताया कि  मुखबिर से सूचना मिली कि किया कंपनी की कार में दो लोगों द्वारा कुछ संदिग्ध वस्तु ले जाई जा रही है। मामले की जानकारी लगते ही पुलिस ने तुरंत भेड़ाघाट बायपास पर नाकाबंदी कर दी। इसी दौरान किया कंपनी की गाड़ी नंबर MP20ZA5138 आते हुए देखी। जिसे पुलिस ने तुरंत घेराबंदी कर रोका। गाड़ी के अंदर एक चालक और एक अन्य व्यक्ति सवार मिला। जिन्होंने पूछताछ पर अपना नाम  सतीश लालवानी निवासी विजय नगर बताया। गाड़ी की जब तलाशी ली गई तो उसमें बैग और कार्टून के अंदर भारी मात्रा में कैश पाया गया।
मौके पर पहुंची इनकम टैक्स की टीम
पुलिस द्वारा तत्काल दोनों लोगों को धनवंतरी नगर पुलिस चौकी ले जाया गया। जहां पर बैग के अंदर रख नोटों की गिनती करने पर कुल 79 लाख रुपए कैश पाया गया। पूछताछ पर  कार सवार लोगों ने बताया कि वे लोहे का व्यापार करते हैं। जिसकी रकम देने में नागपुर जा रहे थे। वही दस्तावेज मांगने पर न होने की जानकारी दी गई। चूकी पुलिस द्वारा भारी रकम पकड़ी गई है, जिसपर तत्काल इनकम टैक्स को सूचना दी गई। बताया जा रहा है कि धन्वंतरी नगर पुलिस चौकी में इनकम टैक्स की टीम पहुंच गई है, जिन्होंने पूछताछ  शुरू कर दी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.