जबलपुर। फुटपाथ किनारे सो रहे एक वृद्ध के ऊपर आधी रात एक तेज रफ्तार कार चालक ने गाड़ी चढ़ा दी। इस हादसे में वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार अनियंत्रित होते हुए जल शोधन संयंत्र के कार्यालय की दीवार से जा भिड़ी। इस मामले में रांझी थाने में आज सुबह 29 मार्च को जल सोधन सयंत्र के सामने एक्सीडेंट होने की सूचना पर पहुंची पुलिस को 40 वर्षीय रानी जैन निवासी जल सोधन सयंत्र के सामने रांझी ने बताया कि वह जल सोधन सयंत्र की बाउण्ड्री वाल के किनारे फुटपाथ में बास बल्ली के तखत रखकर बेचती है। उनकी की दुकान में ईश्वर सिंह पंजाबी तखत बनाने का काम करता है। रात में काम ज्यादा होने के कारण ईवर सिंह वहीं सो गया था। आधी रात के वक्त लगभग 3 बजे उन्हें बहुत जोर से आवाज आई।
सिर पर आई गंभीर चोटें
महिला ने बताया की आवाज आते ही उन्होंने बाहर निकाल कर देखा तो एक सफेद रंग की कार क्रमांक एमपी 20 सीएच 4276 का चालक कार को तेज गति लापरवाही से चलाते हुए उसकी दुकान की बांस बल्ली तखत को तोड़ते हुए ईश्वर सिंह पंजाबी के ऊपर से गाड़ी चढ़ा दिया। और बाद में जल सोधन सयंत्र की बाउण्ड्री में टक्कर मार दी। इस हादसे में ईश्वर सिंह के सिर में गंभीर चोटें आ गई। जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त गाड़ी में चार लोग सवार थे, जिनमें से गाड़ी एक पुलिसकर्मी का पुत्र चल रहा था। बरहाल पुलिस ने कार को जप्त कर दो आरोपियों को पकड़ लिया है, जबकि अन्य दो की तलाश जारी है।