JABALPUR: कंटेनर की चपेट में आए वृद्ध की मौत, अंधमूक चौराहे पर दुर्घटना से आक्रोश चका जाम

17

जबलपुर। संजीवनी नगर थाने की धनवंतरी नगर चौकी अंतर्गत रविवार की सुबह साईकल से दूध बांटने जा रहे एक 72 वर्षीय वृध्द की कंटेनर की टक्कर लगने से वृध्द चके की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गइ. इस घटना से क्षेत्र में आक्रोश व्याप्त हो गया, क्षेत्रीय लोगों ने चका जाम कर दिया, जिससे यातायात बाधित हुआ. घटना की सूचना मिलने पर एसडीएम सहित पुलिस अधीकारी मौके पर पहुंचे और आक्रोशित लोगों को समझाईश देकर जाम समाप्त कराया. पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिये पहुंचाया. कंटेनर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जा रही है धनवंतरी नगर पुलिस चौकी से प्राप्त जानकारी के अनुसार, पिंडरई गांव के निवासी सुदर्शन सिंह लोधी सुबह करीब 7:30 बजे अपनी रोजाना की तरह साइकिल से दूध बांटने जा रहे थे, तभी अंधमूक चौराहे पर कटनी की ओर जा रहे ट्रक नं. एचआर 55 एएल 8623 के चालक ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए उन्हें टक्कर मार दी। इस टक्कर में सुदर्शन की साइकिल ट्रक के पिछले टायर में फंस गई और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
हादसे के बाद चालक ट्रक लेकर भागने की कोशिश करता, लेकिन लोगों ने उसे पकड़ लिया और जमकर पिटाई की। हालांकि, पुलिस मौके पर पहुंची और चालक को ग्रामीणों से बचाते हुए पकड़ लिया। इसके बाद मृतक के परिजनों और आसपास के ग्रामीणों ने विरोध में चक्का जाम कर दिया, जिससे हाईवे पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। घटना की सूचना मिलने के बाद एसडीएम ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाया, जिसके बाद जाम हटाया गया।

अंधमूक बायपास बना ब्लैक स्पॉट
अंधमूक बायपास शहर के भीतर स्थित एक व्यस्त मार्ग है, जहां भारी वाहनों की आवाजाही बहुत अधिक रहती है। यहां हाईवा और डंपर जैसे भारी वाहनों का जमावड़ा रहता है, जिससे ट्रैफिक की स्थिति दिनभर खराब रहती है। क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि इस मार्ग पर अक्सर छोटे-बड़े सड़क हादसे होते रहते हैं, जिससे न केवल उन्हें यात्रा करने में दिक्कत होती है, बल्कि इस मार्ग पर डर का माहौल भी बना रहता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.