जबलपुर में पशु चिकित्सा विभाग की बड़ी लापरवाही आई सामने, तड़पती रही गाय मगर डॉक्टरों के पास नहीं था समय

32

जबलपुर । संस्कारधानी में पशु चिकित्सा विभाग की घोर लापरवाही का मामला सामने आया है। जहां पर एक तड़पती हुई गाय को बचाने के लिए स्थानीय लोगों द्वारा कई बार विभाग के लोगों को फोन कर सूचित किया गया। परंतु गाय का इलाज करने कोई नहीं आया । आखिरकार स्थानीय लोगों द्वारा एक प्राइवेट डॉक्टर को बुलवाकर गाय का इलाज करवाया गया । जानकारी के मुताबिक आज सोमवार को दोपहर के वक्त नार्थ सिविल लाइन स्थित समीक्षा टाउन कॉलोनी मे एक गाय अपने बछड़ों के साथ आकर एक स्थानीय के आंगन में बैठ गई । थोड़ी देर बाद ही गाय ने अपने मुंह से झाग निकलना शुरू कर दिया। और तड़प तड़प कर नीचे गिर गई। यह देखते ही स्थानीय लोगों ने वेटरनरी कॉलेज में सम्पर्क किया। जहां से उन्हें चलित पशु चिकित्सा 1962 नंबर प्राप्त हुआ । लोगों ने इस नंबर पर फोन लगाया तो उसने कहा गया जो डॉक्टर आएंगे उन्हें 150 रुपए फीस देनी पड़ेगी। इसपर लोगों ने कहा की कोई दिक्कत नहीं है, बस डॉक्टर को जल्दी भेज दीजिए ।

डॉक्टर ने किया मोबाइल बंद

लोगों ने बताया कि फोन के कटते ही मोबाईल पर एक मैसेज आया जिसपर किसी डॉ. चांदनी कहर का मोबाईल नंबर आया । लोगों ने थोड़ी देर बाद उक्त डॉक्टर को 2 बार फोन लगाया, लेकिन नहीं उठा। तीसरी बार फोन लगाने पर उक्त डॉक्टर का नम्बर स्वीच ऑफ हो गया। इसके लोगों ने पुन: चलित सेवा पशु कल्याण केंद्र 1962 में कॉल करके स्थिति से अवगत कराया। जिसपर वहां से कहा गया कि वे उच्च अधिकारियों इसकी सूचना दे रहे है, वे आपसे जल्दी ही सम्पर्क करेंगें। इतना सुनते ही लोग सतुंष्ट हो गए। जब आधे घण्टे तक कॉल नहीं आया तो स्थानीय लोगों ने तीसरी बार 1962 पर फोन लगाया। और कहा कि गाय की तबीयत बिगड़ती जा रही है लेकिन उनके यहां से कोई नहीं आया है ।

जहां शिकायत करना है कर दो

इसके बाद चलित सेवा पशु कल्याण केंद्र द्वारा एक और डॉक्टर का नंबर उपलब्ध कराया गया । तीसरी बार जब स्थानीय लोगों ने केंद्र से मिले डॉक्टर को फोन लगाया तो उक्त महिला डॉक्टर द्वारा यह कह दिया गया कि वे छुट्टी पर है। लोगों ने उक्त डॉक्टर से किसी दूसरे का नंबर मांगा तो उन्होंने कहा कि उनके पास नहीं है। इस बात के बाद स्थानीय लोगों ने ये कहते हुए फोन काट दिया कि वे इसकी शिकायत करेंगें । तो डॉक्टर ने कहा कि जहां शिकायत करना है कर दो ।

आखिर में प्राइवेट डॉक्टर को बुलाया

सभी जगह से थक हार जाने के बाद क्षेत्र के लोगों ने जानवरों के निजी डॉक्टर को बुलवाकर उक्त गाय हो इलाज करवाया। तब कही जाकर गाय को आराम लगा । लोगों ने बताया कि उन्होंने इस पूरे मामले की शिकायत सीएम हेल्पलाइन में की है। लोगों ने आक्रोशित होकर कहा ऐसी पशु चिकित्सा किस काम जो तड़पते हुए जानवर के इलाज के बारे न सोचें। लोगों ने कहा कि उनका प्रशासन की व्यवस्थाओं से भरोसा उठ गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.