जबलपुर : सैन्य स्टेशन पहुंचे आर्मी कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल, ऑपरेशनल तैयारी से लेकर प्राकृतिक आपदाओं से निपटने की चर्चा
जबलपुर । मध्य कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ लेफ्टिनेंट जनरल एन.एस राजा सुब्रमणि ने आज 13 अप्रैल को जबलपुर छावनी का दौरा किया । मध्य भारत एरिया के जनरल ऑफिसर कमांडिंग लेफ्टिनेंट जनरल पीएस शेखावत ने सेना कमांडर को मुख्यालय मध्य भारत एरिया और उसके अधीनस्थ फोर्मेशन्स में चल रही परिचालन, प्रशासनिक तैयारियों और साजो-सामान के बारे में संक्षिप्त जानकारी दी। नई पीढ़ी के हथियारों और प्रौद्योगिकी के आगमन के साथए भारतीय सेना भी नई तकनीकों का आविष्कार करके और मौजूदा प्रौद्योगिकियों को फिर से तैयार करके आधुनिकीकरण कर रही है। जनरल ऑफिसर ने भारतीय सेना और इसके आधुनिकीकरण की व्यापकता एवं अत्याधुनिक उत्पादों और सेवाओं को विकसित करने में इकाइयों द्वारा प्रदर्शित तकनीकी कौशल की सराहना की। उन्होंने सभी रैंकों से परिचालन तत्परता के उच्च मानक बनाए रखने का आह्वान किया ।
ऑपरेशनल तैयारी
फॉर्मेशन कमांडर्स कॉन्फ्रेंस के दौरान किसी भी खतरे से निपटने के लिए रणनीतिक तैयारियों का विश्लेषण किया गया, जिसमें रसद आपूर्ति, गोला-बारूद, भंडारण, सैन्य संसाधनों की मरम्मत और रख-रखाव पर चर्चा की गई, इस दौरान आवश्यक निर्देश भी दिये गये ।
प्राकृतिक आपदा
मध्य भारत एरिया के अंतर्गत आने वाले राज्यों में बाढ़, भूकंप आदि प्राकृतिक आपदाओं के दौरान स्थानीय प्रशासन की सहायता से संबंधित उपायों पर विस्तार से चर्चा की गई। साथ ही सभी परफोर्मेशन्स को राज्य सरकार अपनी तैयारी रखने के आदेश दिए।
अग्निवीर प्रशिक्षण
प्रशिक्षण सेना की तैयारी का एक अनिवार्य हिस्सा है और कॉन्फ्रेंस में नई पीढ़ी की प्रशिक्षण तकनीकों पर चर्चा की गई, जिनका उपयोग अग्निवीरों को भविष्य की लड़ाई के लिए तैयार करने के लिए किया जा सकता है। कॉन्फ्रेंस के समापन पर लेफ्टिनेंट जनरल पीएस शेखावत, जीओसी मध्य भारत एरिया ने लेफ्टिनेंट जनरल एनएस राजा सुब्रमणि के बहुमूल्य मार्गदर्शन के लिए धन्यवाद दिया एवं सभी फॉर्मेशन कमांडरों को संबोधित करते हुए बताया कि सभी फॉर्मेशनस और इकाइयों को हर क्षण तैयार रहने और देश की सुरक्षा से संबंधित राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्थिति के बारे में पूर्ण रूप से अवगत रहने की आवश्यकता है।