Breaking News : जबलपुर से आशीष दुबे लडेंगें भाजपा से लोकसभा चुनाव , विदिशा से पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान प्रत्याशी घोषित

85

जबलपुर। आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी द्वारा पहली सूची जारी कर दी गई है। लोकसभा चुनाव के लिए शनिवार को भाजपा की पहली लिस्ट जारी की गई। इनमें 195 प्रत्याशियों के नाम हैं। इनमें 28 महिलाएं, 47 युवा, 27 एससी, 18 एसटी और 57 ओबीसी प्रत्याशी हैं। पीएम मोदी वाराणसी से चुनाव लड़ेगें। ज्योतिरादित्य सिंधिया को एमपी के गुना से और शिवराज सिंह को विदिशा से टिकट दिया गया है। जिसमें जबलपुर से आशीष दुबे को लोकसभा चुनाव का प्रत्याशी घोषित किया गया है । इसके अलावा शहडोल से हिमाद्री सिंह मंडला से फग्गन सिंह कुलस्ते, होशंगाबाद से दर्शन सिंह चौधरी, विदिशा से शिवराज सिंह चौहान, भोपाल से आलोक शर्मा, राजगढ़ से रोडमल नागर, देवास से महेंद्र सिंह सोलंकी, मंदसौर से सुधीर गुप्ता, रतलाम से अनीता नागर सिंह चौहान, खंडवा से ज्ञानेश्वर पाटिल बैतूल से दुर्गादास उइके चुनाव लडेंगें ।

इन राज्यों में भी घोषित हुए प्रत्याशी

लिस्ट के मुताबिक उत्तर प्रदेश की 51, पश्चिम बंगाल की 20, मध्य प्रदेश की 24, गुजरात की 15, राजस्थान की 15, झारखंंड की 11, छत्तीसगढ़ की 11, केरल की 12, तेलंगाना की 9, असम की 11, दिल्ली की 5, जम्मू-कश्मीर की 2, उत्तराखंड की 3, अरुणाचल की 2, गोवा की 1, त्रिपुरा की 1, अंडमान की 1, दमन और दीव की 1 सीट शामिल हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.