जबलपुर। लॉर्डगंज थाना अंतर्गत रानीताल पेट्रोल पंप पर बीती रात 8 से 10 लड़कों ने स्विफ्ट कार से आकर जमकर उत्पात मचाया। इस दौरान युवकों ने पेट्रोल कर्मचारियों के साथ जमकर मारपीट भी की। जिसका पूरा घटनाक्रम पेट्रोल पंप में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया। जानकारी के मुताबिक रानीताल पेट्रोल पंप पर बीती बुधवार रात कुछ युवक बाइक में पेट्रोल डलवाने के लिए गए थे। जहां पर पैसे देने के दौरान उनका विवाद पेट्रोल पंप कर्मचारियों से हो गया।
लाठी-डंडों से किया हमला
पेट्रोल भरवाने के बाद पैसे के लेनदेन को लेकर हुई कहासुनी के बाद युवक बाइक लेकर चले गए। थोड़ी देर बाद ही पेट्रोल पंप पर वे 8 से 10 लड़के लाठी डंडों के साथ पहुंचे। जिन्होंने पेट्रोल पंप पर जमकर उत्पात मचाते हुए पेट्रोल कर्मचारियों के साथ बुरी तरह मारपीट की। मारपीट करने के बाद आरोपी अपनी अपनी गाड़ियों में सवार होकर भाग गए। जिसमें से एक लड़के ने जल्दबाजी में अपनी गाड़ी वहीं पर छोड़ दी। इस पूरी घटनाक्रम का वीडियो पेट्रोल पंप में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। जिसमें कुछ लड़के लाठी डंडों से मारपीट करते हुए नजर आ रहे।
बदमाशों के पीछे राजनैतिक हाथ
मामले की जानकारी लगते ही मौके पर लार्डगंज थाने की पुलिस पहुंची, जिन्होंने पेट्रोल पंप पर खड़ीबाइक को जप्त किया। बताया जा रहा है कि राजनीतिक दबाव के चलते पुलिस ने देर रात तक मामला दर्ज नहीं किया। लार्डगंज पुलिस को जांच में पता चला है कि आरोपी ठक्कर ग्राम निवासी हैं।
एक बदमाश को पुलिस ने दबोचा
इस घटनाक्रम को लेकर कोतवाली संभाग के नगर पुलिस अधीक्षक रितेश कुमार शिव ने बताया की बुधवार रात लगभग 8 बजे रानीताल पेट्रोल पंप पर तीन युवक मोटरसाइकिल से पेट्रोल भरवाने के लिए पहुंचे थे। जहां पर उनका पेट्रोल कर्मचारियों से रूपयो को लेकर विवाद हो गया था। इसके थोड़ी देर बाद ही कुछ लड़के स्विफ्ट कार में पेट्रोल पंप पहुंचे, और कर्मचारियों से मारपीट की। इस मामले में एक नामजद आरोपी सेरोज कुरैशी को पकड़ा गया है। जल्दी ही दूसरे आरोपियों को गिरफ्तार कर कार्यवाही की जाएगी।