जबलपुर : बरगी विधायक के रिश्तेदार पर लगाया जान से मारने की धमकी का आरोप, शिकायत लेकर एसपी ऑफिस पहुंचे AAP पार्टी के पूर्व प्रत्याशी

133
जबलपुर।  बरगी विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी रहे एवं तत्कालीन जनपद सदस्य को जान से मारने की धमकी मिलने का मामला सामने आया है। आज मंगलवार 13 फरवरी को आम आदमी पार्टी के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने एसपी कार्यालय पहुंचकर कार्रवाई की मांग करते हुए बताया कि पार्टी के आनंद सिंह लोधी विधानसभा 2023 के बरगी विधानसभा से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी एवं वर्तमान में सुंदरादेही  से जनपद सदस्य हैं। उनके जनपद क्षेत्र स्थित पावला घाट आता है, जहां पर अवैध रेत का उत्खनन होता है। आम आदमी पार्टी के  प्रदेश संयुक्त सचिव रामकिशोर नें बताया कि जनपद सदस्य आनंद सिंह को बरगी विधायक के रिश्तेदार मयंक सिंह द्वारा पावला घाट में चल रहे रेत उत्खनन के खिलाफ बोलने पर जान से मारने की धमकी दी जा रही है। उन्होंने बताया कि इस मामले की जानकारी जैसे ही पार्टी कार्यकर्ताओं को लगी तो सभी ने आज मंगलवार को कार्रवाई की मांग करते हुए सुरक्षा की भी मांग की है।
झूठे केस में फसाने का डर
वही इस मामले में बरगी विधानसभा अंतर्गत सुंदरादेही क्षेत्र से जनपद सदस्य आनंद सिंह लोधी ने बताया कि बरगी विधानसभा क्षेत्र के विधायक के मौसी के लड़के मयंक सिंह द्वारा द्वारा उन्हें धमकी भरा फोन आया था। आनंद सिंह ने बताया कि पावला घाट क्षेत्र में पानी की पाइपलाइन फूट गई थी, जिसकी शिकायत उन्हें बार-बार मिल रही थी। जिसके चलते पाइपलाइन सुधरवाने के कार्य को लेकर काम कर रहे थे। आनंद सिंह ने बताया कि इसी बात से नाराज होकर मयंक सिंह द्वारा पावला घाट के संबंध में राजनीति न करने के लिए धमकी दी गई। जनपद सदस्य आनंद सिंह लोधी नें एसपी को शिकायत देकर बताया कि उन्हें डर है की कही मयंक सिंह उन्हें किसी झूठे केस में ना फसा दे। जिसके चलते उन्होंने कार्रवाई की मांग की है।
Leave A Reply

Your email address will not be published.