जबलपुर । विधानसभा चुनाव के मतदान के दिन आज शुक्रवार को जहां दिन में शांति पूर्वक मतदान जारी रहा। वहीं शाम होते होते छुटपुट घटनाएं होना शुरु हो गई। शाम को पूर्व विधानसभा में अचानक कांग्रेस-भाजपा में हुए टकराव के बाद पथराव शुरु हो गया, जिसके बाद दनादन गोलियां और बमबाजी होने लगी। संवेदनशील पूर्व विधानसभा में शाम के समय कांग्रेस-भाजपा में टकराव के हालात बन गये। शीतलामाई रोड पर बाई का बगीचा स्थित कांग्रेस कार्यालय में पथराव होने के बाद जमकर बवाल मचा और कुछ युवकों ने दनादन फायरिंग और बमबाजी कर दी। बताया जा रहा है कि पथराव के साथ सुअरमार बम भी चलाये गये। घटना में भाजपा प्रत्याशी अंचल सोनकर व उनके चार-पांच समर्थकों को छर्रे लगे है। वहीं एक एएसआई गोपाल सिंह के भी घायल होने की खबर है। जिसके बाद भारी मात्रा में भाजपा कार्यकर्ता घमापुर थाने शिकायत दर्ज कराने पहुंचे। वहीं कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के भी पथराव से घायल होने की खबर है, हालांकि इस संबंध में पुलिस जांच कर रहीं है कि गोलियां और पथराव किसने और किसकी ओर से किया गया है। गोलियां चलने से हड़कम्प मच गया। जानकारी लगते ही पुलिस कप्तान आदित्य प्रताप सिंह भी मौके पर पहुंच गए, जिसके बाद पुलिस ने स्थिति नियंत्रित में की ।
कई राउंड फायरिंग, बम भी चले
बताया जा रहा है कि पूर्व क्षेत्र में हुए विवाद के बाद फायरिंग और बमबाजी के मामले को लेकर सोशल मीडिया पर तेजी से वीडियों वायरल हो रहे है। वहीं पुलिस को सड़क पर पत्थर और गोलियों के खोखे भी पड़े मिले है । बताया जा रहा है कि करीब आठ से दस राउंड फायरिंग की गई है । भाजपा प्रत्याशी अंचल सोनकर ने आरोप लगाया है कि शाम को वह बाई का बगीचा, रामलीला मैदान के पास पहुंचे तो कांग्रेस प्रत्याशी लखन घनघोरिया के भाई जय घनघोरिया ने अपने समर्थकों के साथ मिलकर गाली-गलौज करते हुए विवाद करना शुरु कर दिया। जिसके बाद उन्होंने बम और गोली चलाना शुरु कर दिए। बताया जा रहा है कि घटना में भाजपा प्रत्याशी अंचल सोनकर व कुछ कार्यकर्ताओं को चोटे आई। जिसके बाद भारी तादाद में भाजपा कार्यकर्ता शिकायत दर्ज कराने घमापुर थाने पहुंचे थे।