Breaking News Jabalpur : कुख्यात गैंगस्टर छोटू चौबे को पुलिस ने टीकमगढ़ से दबोचा, एसपी ने घोषित किया था नाम 

172

 

जबलपुर। हत्या के मामले में विगत कई दिनों से फरार चल रहे हैं कुख्यात गैंगस्टर छोटू चौबे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा लगातार उसकी तलाशी की जा रही थी। जिसके चलते जबलपुर एसपी द्वारा गैंगस्टर छोटू चौबे के ऊपर 10 हजार का इनामी घोषित किया गया था। सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने आरोपी छोटू चौबे की गिरफ्तारी टीकमगढ़ जिले के जतारा खड़गपुर से की है। आरोपी को पकड़ने में टीकमगढ़ एवं जबलपुर पुलिस की भूमिका शामिल है। हालांकि पुलिस विभाग द्वारा अभी इस बात की पुष्टि नहीं की गई है।

ये है पूरा मामला

दरअसल विगत 1 दिसंबर 2023 को माढोताल थाना क्षेत्र स्थित ग्रीनसिटी कठौंदा कंपोस्ट प्लांट के समीप तालाब में लाश पड़े होने की सूचना पुलिस को प्लांट सुपरवाइजर द्वारा दी गई थी। शिनाख्त करने पर मृतक की पहचान 37 वर्षीय अनिराज नायडू उर्फ अन्ना निवासी पीरबक्स लाइन सांई मंदिर के बाजू में रसल चौक के रूप में की गई थी। मृतक अनिराज नायडू भी ओमती पुलिस की गुंडा बदमाश की सूची में शामिल था। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में मृतक के सिर पर गोली लगने की बात सामने आई थी। जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने इस मामले में आरोपी कामरान अली और अनुश्रेय राय को गिरफ्तारकिया था। जिन्होंने अपने साथी छोटू चौबे के साथ मिलकर
अनिराज नायडू की हत्या करने के बाद उसकी लाश को स्कार्पियो में रखकर कठौंदा तालाब में फेंक दिया था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.