जबलपुर। जिले के ग्राम सुरैया टोला में शनिवार को करंट लगने से 2 सगे भाई-बहन की दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दोनों बच्चे खेत के आसपास घूम रहे जानवरों को भगाने के लिए गए थे। उसी दौरान खेत के किनारे झूल रहे बिजली के तार की चपेट में आने से मौके पर ही इनकी मौत हो गई। व्हाई इस हादसे में एक बच्चा गंभीर रूप से झुलस गया है। जिसे कि इलाज के लिए पाटन स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया है। जानकारी के मुताबिक शनिवार सुबह बच्चों के माता-पिता खेत में काम कर रहे थे। फसल के पास जानवर घूम रहे थे। जिन्हें भगाने के लिए 12 वर्षीय देव अपनी बहन 10 वर्षीय पूजा और 12 वर्षीय दिलीप के साथ खेत किनारे दौड़कर गया। इसी दौरान खेत के पास बिजली का तार जमीन पर पड़ा हुआ था, जिसकी चपेट में 2 बच्चे आ गए। बच्चों की मौत से गुस्साए ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया और जाम लगा दिया। ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर गंभीर आरोप लगाते हुए दोनों ही बच्चें की मौत का जिम्मेदार ठहराया है। ग्रामीणों ने पाटन में पदस्थ जेई और लाइनमैन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। इधर मामले की जानकारी लगते ही मौके पर पुलिस पहुंची जिन्होंने मामले की जांच शुरू कर दी है।