जबलपुर। भेड़ाघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत रेलवे ट्रैक पर गुरुवार को एक युवक शव 2 हिस्सों में बटा हुआ मिला। मामले की जानकारी लगते ही पुलिस पहुंची, जिन्होंने जांच में पाया कि मृतक बीएसएफ का जवान था, जो 1 दिन पहले से ही घर से लापता था। इस मामले में पुलिस ने बताया कि मृतक 26 वर्षीय अश्वनी कुमार पटेल निवासी कुगमा गांव धनवंतरी नगर थाना क्षेत्र के रहने वाले थे। जो विगत 14 फरवरी से घर से लापता थे। अश्वनी के लापता होने की सूचना धनवंतरी नगर पुलिस चौकी में परिजनों द्वारा दी गई थी। जिन्होंने बताया था कि अश्वनी घर से भेड़ाघाट घूमने का कहकर निकले हुए थे, लेकिन दूसरे दिन भी वह नहीं लौटे। पुलिस ने जब इस मामले की जांच की तो उनकी आखिरी लोकेशन भेड़ाघाट क्षेत्र में मिली।
इसी महीने होना थी शादी
इस मामले में परिजनों ने पुलिस को बताया कि
मृतक अश्वनी कुमार पटेल बीएसएफ के जवान थे, जो गुवाहाटी में पदस्थ थे। 10 दिन बाद उनकी शादी होना थी इसलिए वह छुट्टी लेकर जबलपुर आए हुए थे। पिता खरगलाल पटेल ने पुलिस को बताया कि मृतक अश्वनी कुमार भेड़ाघाट घूमने जाने का कहकर बाइक से निकले थे। ज़ब वह देर रात तक वह नहीं लौटे तो परिवार को चिंता हुई। फ़ोन लगाने पर मोबाइल भी स्विच ऑफ आ रहा था। जिसके बाद परिजन ने धनवंतरि नगर पुलिस चौकी में सूचना दी।
2 दिन पहले हुई सगाई
मृतक के पिता ने बताया कि अश्वनी कुमार अपनी शादी के लिए एक माह की छुट्टी लेकर जबलपुर आए हुए थे। वही 13 फरवरी को उनकी सगाई भी थी। इस मामले में पुलिस का कहना है कि अभी तक की जांच में आत्महत्या करने की आशंका लग रही है। बहरहाल धनवंतरी नगर पुलिस द्वारा आगे की जांच हेतु केस डायरी भेड़ाघाट थाना पुलिस को सौंप दी गई है।