जबलपुर : स्कूल से बंक मार 3 छात्राओं और एक छात्र नें भेड़ाघाट में बिताई रात, परिजनों में मचा हड़कंप

77

 

 

जबलपुर। घर से स्कूल का कहकर निकले छठवीं, आठवीं में पढ़ने वाले छात्र- छात्राएं भेड़ाघाट घूमने जा पहुंचे। इतना ही नहीं भेड़ाघाट पहुंचकर रात भी उन्होंने वहीं पर बिताई। स्कूल की छुट्टी होने के बाद जब छात्र घर नहीं पहुंचे तो परिजनों में हड़कंप पहुंच गया। जब वह खोजबीन करते हुए स्कूल पहुंचे तो पता चला कि बच्चे स्कूल गए ही नहीं थे। इसके बाद परिजनो नें तिलवारा थाना पहुंचकर पुलिस को इसकी जानकारी दी।

दूसरे दिन भेड़ाघाट में मिले बच्चे

जानकारी के मुताबिक शासकीय स्कूल तिलवारा में पढ़ने वाले कक्षा छठवीं से आठवीं में पढ़ने वाले एक छात्र और 3 छात्राएं गुरुवार को घर से स्कूल के लिए निकले। जब वे काफी देर तक परिजनों को नहीं मिले तो उन्होंने इसकी जानकारी तिलवारा थाने की पुलिस को दी। मामले की जानकारी लगते ही पुलिस एक्टिव हो गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सोनाली दुबे नें बताया की बच्चों की जानकारी सभी थानों में सर्कुलेट की गई। आखिरकार बच्चे दूसरे दिन शुक्रवार को भेड़ाघाट पुलिस को मिले।

चट्टानों में बैठकर बिताई रात

पूछताछ में बच्चों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने नए साल में पिकनिक मनाने का प्लान बनाया था। जिसके चलते बच्चों नें स्कूल निकलने से पहले बैग में एक-एक जोड़ी कपड़े रख लिए थे । जिसके बाद वे गुरुवार की सुबह यूनिफॉर्म पहनकर घर से निकले और सीधे भेड़ाघाट चले गए। बच्चों ने बताया कि ज्यादा देर हो जाने पर उन्होंने चट्टानों के बीच में बैठकर रात बिताई। आख़िरकार बच्चो नें कहा की उनसे बहुत बड़ी गलती हो गई है कि हम अपने माता-पिता को बगैर बताए चले गए थे जिसके चलते वह भी काफी परेशान हुए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.