जबलपुर : पुरानी बसों को मोडिफाईड कर बनाया बच्चों का मनोरंजन साधन

90

जबलपुर । पुरानी कंडम हो चुकी अनुपयोगी मेट्रो बसों को कबाड़ से कमाल की तर्ज पर बच्चों के मनोरंजन के लिए एक बहुत सुन्दर और आकर्षक फन बस डुमना नेचर पार्क में तैयार कराई जा रही है। डुमना नेचर पार्क का लुफ्त उठाने आने वाले बच्चे इस फन बस का भी शीघ्र ही आनंद उठा सकेगें। इस संबंध में निगमायुक्त स्वप्निल वानखड़े ने बताया कि इसके पूर्व अनुपयोगी मेट्रो बसों का इस्तमाल कर नए सिरे से रेनोवेट कर महिलाओं के लिए चेजिंग रूम, पुस्तक बैंक, बर्तन बैंक, थैला बैंक, आदि तैयार कर लोगों को सुविधाएॅं मुहईया कराई गयी हैं अब वहीं दूसरी ओर कंडम हो चुकी बसों का सदुपयोग करते हुए मोडीफाई करके बच्चों के मनोरंजन के साधन के रूप में तैयार कराई जा रही है।

जल्द होगी सैलानियों का समर्पित

शीघ्र ही मनोरंजन के साधन के रूप में फन बस तैयार कर डुमना में पधारने वाले सैलानियों के लिए समर्पित की जायेगी, जहां पर बच्चे फन बस में बैठकर आनंद और उत्साह का अनुभव करेगें। उन्होंने बताया कि आगे भी इसी तरह कंडम हो चुकी अनुपयोगी मेट्रो बसों का विभिन्न क्षेत्रों में उपयोग किया जायेगा और आमजनों की सुविधाओं में बढ़ोत्तरी की जायेगी। इस अवसर पर फायर अधीक्षक कुशाग्र ठाकुर भी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.