JABALPUR: व्यापारी ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या
बेडरूम में बिस्तर पर मिली लाश, पुलिस कर रही जांच
जबलपुर। गढ़ा थाना अंतर्गत भारत कालोनी में कल देर रात एक व्यापारी ने अपनी लायसेंसी रिवाल्वर से गोली मारकर आत्महत्या कर ली. उसने यह आत्मघाती कदम क्यों और किन परिस्थितियों में उठाया यह फिलहाल अज्ञात है, पुलिस मामले की जांच कर रही है.
बिस्तर में उनकी लाश मिली और हाथ में रिवाल्वर थी. पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है. गढ़ा पुलिस थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक प्रतिष्ठित व्यवसायी भारत कालोनी निवासी 62 वर्षीय राकेश कथूरिया के निवास पर कल देर रात गोली चलने की घटना सामने आई. गोली की आवाज सुनकर परिजनों और स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंचे परिजनों ने राकेश कथूरिया को खून से लथपथ पाया और तत्काल पुलिस को सूचना दी।
घटना की जानकारी मिलते ही गढ़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक जांच प्रक्रिया शुरू कर दी। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए पंचनामा तैयार किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल अस्पताल भेज दिया। फिलहाल पुलिस ने आत्महत्या के कारणों की जांच शुरू कर दी है और परिजनों व आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है।
आत्महत्या के कारण अब तक अज्ञात….
सब इंस्पेक्टर योगेंद्र सिंह ने कहा कि राकेश कथूरिया ने अज्ञात कारणों के चलते अपने घर पर ही अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से खुद को गोली मार ली। पुलिस ने उनके हथियार को जब्त कर लिया है और आत्महत्या की वजह तलाशने के लिए परिजनों और उनके करीबी लोगों से पूछताछ कर रही है।