जबलपुर : कैनन फॉगिंग मशीन की मदद से कंट्रोल की जा रही शहर की एयर क्वालिटी, देखिए वीडियो

42

जबलपुर। शहर की एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) को अनुकूल रखने के लिए नगर निगम प्रशासन द्वारा सड़कों पर फॉगिंग मशीन उतारी गई है। यह मशीन पेड़ों, सड़कों एवं अन्य जगहों पर जमीन धूल गंदगी कोपल भर में साफ कर देती है। मशीन के बारे में इसके कर्मचारी ने बताया कि यह फागिंग मशीन एक गाड़ी के ऊपर बनी हुई है। जो आसानी से एक जगह से दूसरी जगह चली जाती है। इस फागिंग मशीन की मदद से शहर की सड़कों, पेड़ों, बड़ी-बड़ी इमारतो इत्यादि जगहों पर जमी धूल गंदगी को यह आसानी से साफ कर देता है। उल्लेखनीय है कि इस समय जबलपुर में बड़े-बड़े कार्य प्रगति पर है। जिनमे से एक मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा फ्लाईओवर जबलपुर में निर्माणाधीन है। ऐसे में यह मशीन शहर की आबो-हवा को नियंत्रण रखने में कारगर साबित हो सकती है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.