जबलपुर : सांप के काटने पर मासूम की हुई मौत, पिता को मिला चार लाख का मुआवजा, फिर साथी ने हड़प ली पूरी रकम

51

 

जबलपुर । तीन वर्षीय मासूम की सर्प काटने के बाद मृत्यु हो गई। जिसके बाद शासन द्वारा मासूम के पिता को चार लाख का मुआवजा दिया गया । लेकिन मुआवजा मिलने की बात एक शातिर आरोपी को नागवार गुजरी। जिसने पीडि़त को अपनी बातों में फंसाकर उससे मुआवजे की पूरी राशि हड़प ली। इस मामले में 28 वर्षीय गोविंदा कोल पिता जगदीश कोल निवासी दर्शनी कालोनी थाना सिहोरा ने बताया कि 20 फरवरी को रविशंकर पटैल उसके घर आया और बोला कि उसे अभिषेक राय ने जबलपुर में न्यायालय में बुलाया है। जिसके बाद गोविंदा उसके साथ बैठकर न्यायालय पहुंच गया । जैसे ही वह न्यायालय पहुंचा तो उससे कहा गया कि अभिषेक राय ने उसे मिले मुआवजे के साथ सीट पर बुलाया है । इसके बाद वह रविशंकर पटैल के साथ यूनियन बैंक शाखा हाईकोर्ट में रुपए निकालने चला गया । शिकायकर्ता गोविंदा कोल के मुताबिक पैसे निकालने के बाद रविशंकर उससे बोला कि तुम्हारे घर पर आकर पैसे दूंगा ।

थैला लाने कहा, हो गया फुरर्र

शिकायतकर्ता के मुताबिक आरोपी द्वारा इसी प्रकार उसे बहुत देर तक घुमाते फिराते रहा। कुछ देर बाद रविशंकर के साथ वह पनागर क्षेत्र पहुंचा और उसे चाय-नाश्ता कराते हुए बोला कि बाजार से पैसे रखने के लिए एक थैला ले आओ। जैसे ही वह थैला लेकर वापस आया तब तक रविशंकर भाग गया था। उसने आसपास कई जगह ढूंढा, परंतु वह नहीं मिला । पीडि़त ने पुलिस कार्यवाही की मांग करते हुए उसके रुपए वापस दिलाने की मांग की है। वहीं इस मामले में एडिशनल एसपी सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि पीडि़त की शिकायत पर पनागर थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही आरोपी को पकड़कर कार्यवाही की जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.