जबलपुर : धान खरीदी फर्जीवाडे मामले में कलेक्टर ने 2 पटवारियो को किया निलंबित, तत्कालीन एसडीएम और तहसीलदार को आरोप पत्र जारी 

85

 

जबलपुर। जिले में हुए करोड़ों रुपए की धान खरीदी फर्जीवाड़े मामले में कलेक्टर द्वारा बड़ी कार्रवाई करते हुए सिहोरा के तत्कालीन एसडीएम और प्रभारी तहसीलदार को आरोप पत्र जारी किया है। साथ ही मझौली तहसील के 2 पटवारियों को निलंबित कर दिया है। धान खरीदी फर्जीवाड़े में इससे पहले 7 अधिकारियों पर निलंबन की गाज गिर चुकी है। कलेक्टर दीपक कुमार सक्सेना ने धान उपार्जन के लिए हुए पंजीयन में गंभीर लापरवाही बरतने पर तत्कालीन एसडीएम धीरेंद्र सिंह एवं मझौली के प्रभारी तहसीलदार आदित्य जंघेला को आरोप पत्र जारी किया है। साथ ही पटवारी राहुल पटेल और अभिषेक कुमार विश्वकर्मा को निलंबित कर दिया है।
ये है पूरा मामला 
जिले में ज़ब में धान खरीदी शुरू हुई तो शासन की अनुमति के बगैर दर्जनों वेयर हाउस संचालकों ने अधिकारियों से मिलीभगत कर हजारों क्विंटल धान खरीदी कर स्टांक कर लिया। इसका खुलासा तब हुआ जब उपार्जन केंद्र से किसानों को धान खरीदी की पर्चियां नहीं मिली। कई अधिकारियों ने वेयरहाउस संचालकों से साठ गांठ कर उन्हें सरकारी बारदाना उपलब्ध करवा दिया। बताया यह भी जा रहा है जिन वेयरहाउस को उपार्जन केंद्र नहीं बनाया गया था उन्हें बनाने की प्रक्रिया कई दिनों से चल रहीं थी।
Leave A Reply

Your email address will not be published.