JABALPUR: छात्राओं को कॉलेज प्रोफेसर पढ़ा रहे थे अश्लील अर्थशास्त्र, वॉट्सएप पर भेजे अश्लील मैसेज, पुलिस ने मामला दर्ज कर किया अरेस्ट

35

जबलपुर। जबलपुर के ओएफके गर्ल्स कॉलेज में हुए एक कांड ने पूरे स्टाफ में सनसनी फैला दी है। दरअसल यहां अर्थशास्त्र के प्रोफेसर अब्दुल करीम खान पर छात्राओं ने आरोप लगाया है कि असाइनमेंट जमा करने के बहाने प्रोफेसर ने छात्राओं के नंबर मांगे और फिर वॉट्सऐप पर अश्लील मैसेज भेजने लगा। जिसके बाद परेशान छात्राओं ने एबीवीपी कार्यकर्ताओं के साथ पहले कॉलेज में हंगामा किया और फिर थाने पहुंचकर मय सबूतों के मामला दर्ज करा दिया। बहरहाल पुलिस ने आरोपी प्रोफेसर को गिरफ्तार कर लिया है।

यह था मामला
ओएफके गर्ल्स कॉलेज में इकोनॉमिक्स के प्रोफेसर अब्दुल करीम खान (53) छात्राओं को लगातार डर्टी मैसेज भेज रहे थे। असाइनमेंट के सवाल भेजने के बहाने प्रोफेसर ने पहले संपर्क बनाया और मोबाइल नंबर लिया। इसके बाद लगातार गंदे मैसेज भेजने शुरू कर दिए। इसके बाद छात्रा ने इसका विरोध किया और पुलिस से शिकायत करने की बात कही तो प्रोफेसर ने फिर सॉरी लिखकर छोड़ दिया। बताया जा रहा है कि करीब आधा दर्जन छात्राओं के साथ प्रोफेसर ने यह हरकत की थी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.