JABALPUR: काम प्रारंभ नहीं करने वाले ठेकेदारों को ब्लेकलिस्टेड किया जाए
लोककर्म और उद्यान विभाग की संयुक्त समीक्षा बैठक में महापौर के निर्देश
जबलपुर। नगर निगम के महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू अधिकारियों को निर्देश दिये हैं, कि विकास कार्यों में तेजी लाई जाए. उन्होंने सख्त लहजे में निर्देश दिये की विकास कार्यों की गुणवत्ता और समय सीमा का विशेष ध्यान रखा जाए. महापौर यहां अपने कार्यालय में लोककर्म विभाग, पार्षद मद और उद्यान विभाग के कार्यों की समीक्षा कर रहे थे. संयुक्त समीक्षा बैठक में महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू ने अधिकारियों से महापौर, अध्यक्ष, पार्षद और अन्य मदों में कराये गए वार्डवार विकास कार्यो की जानकारी ली।
महापौर ने समीक्षा के दौरान पाया कि बहुत से ऐसे विकास के कार्य हैं जो कार्यादेश जारी होने के बाद अथवा एल1 होने के पश्चात भी ठेकेदारों के द्वारा कार्य प्रारंभ नहीं किये गए हैं, ऐसे सभी ठेकेदारों की सूची तैयार करने और उन सभी को एक सप्ताह का नोटिस जारी कर उन सभी के विरूद्ध नियमानुसार ब्लैक लिस्टेड कार्यवाही करने के भी निर्देश दिये. बैठक में लोकनिर्माण, उद्यान प्रभारी एवं एम.आई.सी. सदस्य विवेक राम सोनकर, अपर आयुक्त आर.पी. मिश्रा, अपर आयुक्त वित्त प्रशांत गोटिया, कार्यपालन यंत्री शैलेन्द्र मिश्रा, शैलेन्द्र कौरव, जागेन्द्र सिंह, उद्यान अधिकारी आलोक शुक्ला आदि उपस्थित रहे।