जबलपुर : बिटिया का तिलक लेकर पहुंचे परिवार का 15 लाख रुपयों से भरा बैग हुआ चोरी, सीसीटीवी में कैद हुई बैग ले जाती युवती, देखिये वीडियो 

133
जबलपुर। बेटी का तिलक लेकर गोसलपुर पहुंचे परिवार का 15 लाख रुपयों से भरा बैग पलक झपकते ही गायब हो गया। मामले की जानकारी लगते ही मौके पर हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई। जानकारी के मुताबिक बीती रात गोसलपुर क्षेत्र में सोनी परिवार पहुंचा था। इस दौरान एक मैरिज गार्डन में समारोह चल रहा था। तभी सोनी परिवार को अचानक पता चला कि लाख रुपयों से भरा बैग चोरी हो गया है। मामले की जानकारी आग की तरह पूरे में फैल गई। इसके बाद लगभग आधा घंटे तक परिवार वालों द्वारा बैग को तलाशा गया। न मिलने पर गोसलपुर  थाने को सूचना दी गई। जिसके बाद मौके पर पहुंचे गोस्लपुर थाना प्रभारी प्रियंका केवट ने मैरिज हॉल में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज देखे तो एक लड़की रूपयों से भरा बैग लेकर बाहर निकलती हुई दिखी है।
हाईवे पर खड़े थे साथी
पुलिस ने जब इस मामले की तहकीकात की तो पता चला कि आरोपी युवाती के साथी पहले से ही उसका इंतजार नेशनल हाईवे पर कर रहे थे। और बैग चोरी करने के बाद सभी फरार हो गए।
 अगले माह होना है शादी
जानकारी के मुताबिक गोसालपुर निवासी गोविन्द  प्रसाद सोनी के बेटे अनुपग का विवाह शहडोल धरपुरी निवासी सोनी परिवार की बेटी के साथ आगामी 7 दिसम्बर 2023 को होना निर्धारित है। शनिवार को तिलक का कार्यक्रम गोसलपुर क्षेत्र के हम लोग मैरिज गार्डन में चल रहा था। रात करीब 8 बजे धनपुरी से सोनी परिवार के अनेक सदस्य चार वाहन से गोसलपुर पहुंचे थे। लड़के वालों ने शादी के बाद होने वाला प्रीतिभोज का आयोजन भी शनिवार को रखा हुआ था। इसी दौरान चोरों ने इस वारदात को अंजाम दे दिया।
 बाहरी गैंग ने दिया अंजाम
बैग चोरी होने के बाद पुलिस ने जिला सीमा के अनेक स्थानों पर चैकिंग प्वाइंट लगाया, लेकिन कार नहीं मिली। पुलिरा ने बरगी, बरेला राहित गोसलपुर टोल नाका के फुटेज निकाले हैं। बताया जा रहा है कि यह गैंग बाहरी जिले की है जिसने इस वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
Leave A Reply

Your email address will not be published.