Jabalpur : पुराने बस स्टैंड के पास युवक की हत्या कर जलाया शव, आरोपी गिरफ्तार 

57

जबलपुर। 2 सिक्योरिटी गार्ड्स ने मिलकर एक युवक को मौत के घाट उतार दिया। इतना ही नहीं आरोपियों ने हत्या कर युवक का शव एक खंडर में लें जाकर जला दिया। दरअसल शनिवार-रविवार की दरमियानी रात डायल 100 को पुराने बस स्टैंड में एक बंद प्रॉपर्टी में आग लगने की सूचना मिली। मौक़े पर ओमती थाना पुलिस फायर ब्रिगेड के साथ पहुंची। जहाँ पर ताला तोड़कर आग बुझाने लगे, इसी दौरान पुलिस को युवक का शव जलता नजर आया। ईधर मामले की जानकारी लगते ही सीएसपी मौके पर पहुंचे। शव आधा जल चुका था, लेकिन चेहरा समझ में आ रहा था। शिनाख्ती के दौरान मृतक की पहचान विकास उर्फ विक्की पटेल के रूप में हुई । पुलिस ने छानबीन की तो पता चला कि दो सिक्योरिटी गार्ड ने परेशान होकर विक्की की हत्या कर दी है।

 

 

अपराधी प्रवृत्ति का था मृतक

बताया जा रहा हैं की मृतक के खिलाफ मारपीट, अवैध वसूली सहित दर्जनों मामले दर्ज हैं। पकड़े गए आरोपियों में एक बैतूल और दूसरा जबलपुर का रहने वाला हैं। प्रारंभिक पूछताछ में पुलिस को पता चला है कि पुराने बस स्टैंड में एक प्रॉपर्टी बैंक ने सीज कर दी है। विक्की अक्सर यहां शराब पीने आता था। दोनों सिक्योरिटी गार्ड भी यहीं शराब पीते थे। विक्की दोनों से अक्सर मारपीट किया करता था, जिसके चलते वे परेशान हो गए थे। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले को जांच में लिया हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.