जबलपुर : एनपीएस और निगमीकरण के विरोध में आयुध निर्माणियों में हो सकती है हड़ताल…कल कर्मचारियों से लिया जाएगा स्ट्राईक बैलेट

25

जबलपुर । देश के सभी सुरक्षा संस्थानों में नेशनल ज्वाइंट एक्शन कमेटी (एनजेसीए) के आव्हान पर कल 21 एवं 22 नवंबर को एनपीएस और निगमीकरण के विरोध में केंद्रीय ट्रेड यूनियनों ने स्ट्राइक बैलेट लेने का निर्णय लिया है। बीएमएस को छोड़कर देश के समस्त केंद्रीय ट्रेड यूनियंस ने निगमीकरण के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को संयुक्त पत्र लिखकर देश की वर्तमान स्थिति एवं वैश्विक वातावरण को देखते हुए निगमीकरण तुरंत समाप्त करने का आग्रह किया है। आईएनडीडब्ल्यूएफ के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं आईएलओ गवर्नर बाडी के सदस्य अशोक सिंह ने पहले भी रक्षा मंत्रालय को पत्र लिखकर आयुध निर्माणियों के निगमीकरण से हुए नुकसान पर ध्यान आकर्षित कराया था और निगमीकरण तुरंत समाप्त करने की मांग की थी । इसी तारतम्य में अब समस्त सेंट्रल ट्रेड यूनियनों ने संयुक्त रूप से अभियान प्रारंभ किया है। दिल्ली में किया जंगी प्रदर्शन

गौरतलब है कि पिछले एक वर्ष से नेशनल काउंसिल द्वारा बनाए गए जेएफआरओपीएस द्वारा एनपीएस को लेकर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर दिल्ली में जंगी प्रदर्शन भी किया चुका है। सुरक्षा कर्मचारी यूनियन (इंटक) खमरिया के श्रमिक नेता अरूण दुबे, आनंद शर्मा, अमित चौबे, राकेश रंजन, अखिलेश पटेल, अनुपम भौमिक, राकेश जायसवाल, मो. नसीम, हृदेश यादव ने कहा कि इंटक की टीम हर चुनौती का सामना करने तैयार है । एआईडीईएफ के संगठन मंत्री ने बताया कि आयुध निर्माणी खमरिया, व्हीकल फैक्ट्री जबलपुर, गन कैरिज फैक्ट्री जबलपुर, ग्रे आयरन फाउंड्री जबलपुर, 506 आर्मी वेश वर्कशॉप और सेंट्रल ऑर्डनेंस डिपो में कल 21 नवंबर 2023 को निर्माणी छुट्टी के बाद स्ट्राइक वैलेट लिया जाएगा ।

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.