जबलपुर। भारत सरकार युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय तथा मध्य प्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना ओपन यूनिट द्वारा विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो. राजेश कुमार वर्मा व कार्यक्रम समन्वयक एन एस एस डॉ. शोभाराम मेहरा के मार्गदर्शन तथा कार्यक्रम अधिकारी एन एस एस ओपन यूनिट डॉ. देवांशु गौतम के नेतृत्व में 14 अप्रैल 2025 को भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती पर संवाद, पुष्पांजलि एवं विमर्श कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम समस्त उपस्थित जनों ने डॉ भीमराव अंबेडकर के चित्र के सम्मुख पुष्प अर्पित करते हुए प्रणामांजली अर्पित की इसके पश्चात डॉ. देवांशु गौतम द्वारा कार्यक्रम की रूपरेखा एवं डॉ भीमराव अंबेडकर जी की जीवनी से सभा को अवगत कराया गया और कहानी किस प्रकार विपरीत परिस्थितियों में भी डॉ. अंबेडकर ने अपनी शिक्षा ग्रहण करते हुऐ समाज के प्रत्येक वर्ग को सम्मानित का समान अधिकार दिलाने के लिए सतत कार्य किया इसके पश्चात कार्यक्रम समन्वयक डॉ. शोभाराम मेहरा ने कहा कि डॉ भीमराव अंबेडकर ने भारत का संविधान का निर्माण में जो महत्वपूर्ण योगदान निभाया है वह अतुल्यनीय व निश्चित तौर पर भारत के विकास गाथा में यह मील का पत्थर साबित हो रहा है। इसके पश्चात एक के बाद एक विभिन्न छात्राओं ने डॉ भीमराव अंबेडकर के विषय एवं जीवनी पर संवाद और भाषण के माध्यम से अपनी प्रस्तुतियां दी जिनमें क्रमशः सुबेन्दू मन्ना, सुयश श्रीवास्तव, चक्रधर सिंह, निखिल कुमार गुप्ता, साहिल श्रीवास्तव, दीक्षा सोनी, शिवांगी मिश्रा, विश्मिता साहू आदि ने अपनी बात रखी और सभी की बात का निष्कर्ष रहा कि डॉ. भीमराव अंबेडकर ने अपने जीवन में बहुत सारे कठिनाइयों का सामना करते हुए सफलता को प्राप्त किया जिससे हम सभी को ऐसी प्रेरणा मिलती है कि कठिनाइयों और चुनौतियों से डरना नहीं चाहिए बल्कि उनका सामना करके बेहतर समाज का निर्माण करना चाहिए। अंत में कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन अमित शिवहरे द्वारा किया गया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में कार्यक्रम अधिकारी एवं छात्र-छात्रा स्वयंसेवकों का विशेष योगदान रहा।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.