जबलपुर : डिंडौरी में हुए भीषण हादसे में घायल लोगों से मिलने मेडिकल पहुंचे मंत्री राकेश सिंह

25

जबलपुर । डिंडौरी जिले के बड़झर घाट क्षेत्र में हुये सड़क हादसे में घायल हुये व्यक्तियों के प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने शाम नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज पहुंचकर हालचाल जाने । उन्होंने घायलों के परिजनों से भी चर्चा की तथा उनसे अस्पताल में मिल रही सुविधाओं की जानकारी ली। लोक निर्माण मंत्री श्री सिंह ने इस मौके पर चिकित्सकों से घायलों के दिये जा रहे उपचार के बारे में पूछा तथा ईलाज में कोई कसर बाकी नहीं रखने के निर्देश दिये । श्री सिंह ने उपचार करा रहे घायलों को एवं उनके परिजनों को भी आश्वास्त किया कि इलाज में कोई कमी नहीं रखी जायेगी। सभी जांचों और इलाज का सारा खर्च शासन द्वारा वहन किया जायेगा। घायलों का हालचाल जानने मेडिकल पहुंचे लोक निर्माण मंत्री श्री सिंह के साथ मेडिकल कॉलेज की डीन डॉ गीता गुइन, मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक डॉ अरविंद शर्मा, मेडिकल कॉलेज के सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के डायरेक्ट डॉ अवधेश भी मौजूद थे । जानकारी अनुसार डिंडौरी जिले के बडझर घाट इलाके में हुये इस हादसे में घायल हुये व्यक्तियों में से 12 को उपचार के लिये मेडिकल कॉलेज जबलपुर लाया गया है । ये सभी मेडिसिन वार्ड में भर्ती हैं, इनमें आठ महिलायें हैं । सभी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.