जबलपुर : धू-धूकर जली इलेक्ट्रिक व्हीकल ओला, अंधमूक बायपास पर हुआ हादसा

104

जबलपुर । इलेक्ट्रिक व्हीकल ओला में आए दिन आग लगने के मामले सामने आ रहे हैं। ऐसा ही एक हादसा अंधमूक बायपास क्षेत्र में हुआ । जहां पर रास्ते से गुजर रही एक ओला स्कूटर में अचानक आग भभक उठी । जानकारी के मुताबिक तिलवाराघाट में रहने वाले अब्दुल रहमान किसी काम से अंधमूक बाईपास गए हुए थे। इस दौरान जैसे ही वे अंधमूक बायपास के पास पहुंचे तभी उनकी ओला गाड़ी अचानक गाड़ी गर्म होने लगी। उन्होंने जैसे ही गाड़ी को रोका तो उसमें आग लग गई । आग लगती देख उन्होंने उसे बुझाने का प्रयास किया, लेकिन जब तक वह पूरी तरह खाक हो चुकी थी । अब्दुल रहमान ने बताया कि वक्त रहते वह गाड़ी से उतर गए, नहीं तो वे भी हताहत हो सकते थे।

चार महीने पहले खरीदी थी गाड़ी

इस मामले में ओला गाड़ी के मालिक अब्दुल रहमान ने बताया उन्होंने विगत चार महीनें पहले ही गाड़ी खरीदी थी। जिसकी कीमत 1 लाख 76 हजार रुपए है। पिछले कई दिनों से गाड़ी हल्की-हल्की गरम हो रही थी। फिर एक यह हादसा हो गया। इस मामले की जानकारी उनके द्वारा कम्पनी को भी दी गई, परंतु वहां से कुछ भी मदद नहीं मिली।

Leave A Reply

Your email address will not be published.