जबलपुर। खमरिया अंतर्गत लगने वाले बाजार में एक व्यक्ति के साथ लाठी-डंडों से की गई मारपीट का मामला सामने आया है। जिसमें एक व्यक्ति से7 से 8 लड़के मारपीट करते हुए नजर आ रहे हैं। इस मामले में खमरिया थाने में राजेंद्र सोनी ने शिकायत दर्ज कर बताया कि वह खमरिया बाजार में सोने चांदी के जेवरों की दुकान लगाते हैं। पिछले दिन दोपहर के समय वह बाजार लगा रहे थे, तभी फौजी ट्रेडर्स के ओनर अपने साथ 7-8 लड़के लेकर आएँ और रुपयों की डिमांड करने लगे। उसने ने पूछा कि किस चीज का पैसा चाहिए, तो उनके लड़कों ने जबरदस्ती पैसों और गहनों से भरा बैग ले जाने लगे। उसने जब बैग ले जाने से मना किया तो उनके लड़कों ने लाठी डंडों से मारपीट कर दी। हमले में उनके भाई, भतीजे और उन्हें बुरी तरह चोटे आ गई। राजेंद्र सोनी ने बताया कि उनके बैग में लगभग 50-60 हजार रुपए कैश एवं 300 से 400 ग्राम के बीच सोने- चांदी के जेवर थे। जिन्हे फौजी ट्रेडर्स के ओनर अपने साथ ले गए।
मकान बनाने दिया था 2 लाख का सामान उधार
इस मामले में फौजी ट्रेडर्स के मालिक ने भी खमरिया थाने में शिकायत दर्ज कर बताया कि राजेंद्र सोनी को उन्होंने मकान बनाने के लिए 2 लाख 2 हजार का रेत, गिट्टी, सीमेंट का समान उधार में दिया था। जिस पर उसने विगत 15 दिसंबर को 50 हजार दिए थे। वही बाकी पैसा 10 दिन बाद देने के लिए कहा था। 10 दिन गुजर जाने के बाद जब उन्होंने दोबारा बचाई हुई रकम एक लाख 52 हजार मांगी तो उसने शहर में न होने का बहाना बना दिया। कुछ दिनों बाद जब दोबारा फिर पैसे मांगे गए तो उसने साफ कह दिया कि मेने दो दिन पहले ही पैसे दे दिए है। इस बात की पुष्टि करने जब फौजी ट्रेडर्स का मालिक खमरिया बाजार स्थित राजेंद्र सोनी की दुकान पहुंच तो उसनें कोई पैसा ना देने की बात कही। इसके बाद अपने भाई और भतीजे के साथ मिलकर मारपीट शुरू कर दी। खमरिया थाने की पुलिस ने दोनों पक्षों की तरफ से मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दीं है।