जबलपुर। बदमाशों ने मिलकर नर्मदा जी के दर्शन से लौट रहे श्रद्धालुओं को टोल टैक्स पर बेल्टो से बुरी तरह पीट दिया। दरअसल बदमाशों द्वारा अवैध रूप से गुंडा टैक्स की मांग की जा रही थी, जिसके मना करने पर उन्होंने मारपीट शुरू कर दी। यह मामला तिलवारा थाना अंतर्गत सिवनीटोला नाके का है। श्रद्धालुओं इस मामले की शिकायत तुरंत तिलवारा थाने में दर्ज कराई। इस मामले में पुलिस को धर्मेंद्र यादव निवासी लखनादौन ने बताया कि वे लोग लखनादौन से मिनी ट्रक में नर्मदा जी के दर्शन के लिए जबलपुर आए थे। जब वह वापस जा रहे थे तो तिलवारा थाना क्षेत्र में सिवनीटोला नाके पर उनकी गाड़ी को रोक लिया गया। टोल नाके पर रोक कर उनसे अब तरीके से रूपयों की मांग करने लगे। शिकायतकर्ता धर्मेंद्र यादव ने पुलिस को बताया कि जब उन्होंने पैसे देने मना किया तो वहां पर खड़े किसी खरे नामक व्यक्ति ने फोन लगाकर 8 से 10 बदमाशों को मौके पर बुला लिया। जिन्होंने आकर सभी के साथ बेल्टों से मारपीट शुरू कर दी। इस घटना में 4 महिलाएं एवं 2 पुरुषों को चोटे आई है। घायलों को पुलिस ने मेडिकल अस्पताल में भिजवाते हुए मामले की जाँच शुरू कर दी है।