जबलपुर। पूर्व मंत्री के बेटे एवं भाजपा नेता आलोक तिवारी पर उन्ही के सगे जीजा द्वारा चोरी की शिकायत दर्ज करवाई गई है। दरअसल गौर चौकी थाना बरेला में संतोष कुमार अवस्थी ने रिपोर्ट दर्ज कर बताया की वे लगभग 25 वर्षो से सालीवाडा स्थित बत्री डेरी के बाजू में पली हाउस एवं फाईबर शीट का कारखाना संचालित कर रहे है। विगत 31 जनवरी 2025 को ज़ब वे कारखाना गए थे, तब उनके कारखाने में सभी सामान रखा था, परन्तु इसी दौरान 3 मार्च को जब वे कारखाने गए तो कारखाने से उनके साले मिलोनीगंज निवासी आलोक तिवारी द्वारा कारखाने में रखी जीआई पाईप करीबन 05 टन एवं फाइबर शीट करीबन 2000 फीट एवं फाइबर डोम जिसकी कीमत 35000 रूपये है उसे आलोक तिवारी चोरी कर ले गये है। चोरी किए गए सामान का सही मिलान करके एवं उसकी कीमत का आकलन अभी भी हो नहीं पाई है।
शिकायत में उन्होंने बताया की उन्हें पूरा यकीन है कि आलोक तिवारी द्वारा उनके कारखाने से जीआई पाइप स्ट्रेक्चर, फाइबर शीट एवं फाइबर डोम चोरी कर ले गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है।