Jabalpur : सामने आया दिल दहलाने वाला वीडियो, देखिए विजय नगर हिट एण्ड रन का सीसीटीवी फुटेज

293

जबलपुर । नशे में धुत डॉक्टर द्वारा कार से 2 लोगों को मौत के घाट उतारने वाला सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। दरअसल 3 जनवरी की रात विजय क्षेत्र में शराब के नशे में धुत आरोपी संजय पटैल ने सड़क पर पैदल जा रहे 6 लोगों को बुरी तरह रौंद दिया था। इस हादसे में 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी। जबकि 3 लोगों की स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई है। इस हादसे में माढ़ोताल निवासी मुन्नी बाई सेन, नरसिंहपुर के गाडरवारा निवासी गौरी शंकर दुबे की मौके पर ही मौत हो गई थी। इस हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी डॉक्टर को हिरासत में ले लिया है। साथ ही उसकी कार भी जब्त कर ली।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.