जबलपुर। शहर में हिंदू सेवा परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा आज 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे का विरोध किया गया। परिषद के कार्यकर्ताओं ने शहर के कई पार्को में जाकर तालाबंदी की। साथी ही विभिन्न विभिन्न जगहों पर दिखे दिखे प्रेमी युगल को समझाइश दी गई। इस संबंध में हिंदू सेवा परिषद के पूर्व महानगर अध्यक्ष सौरभ जैन ने बताया कि परिषद द्वारा लगातार पश्चिमी सभ्यता का विरोध किया जाता रहा है। उसी कड़ी में आज 14 फरवरी को जो वैलेंटाइन डे के रूप में लोग मनाते है वह हमारे यहाँ की सभ्यता नहीं है। ये पश्चिमी सभ्यता और इसका हमेशा सभी हिंदूवादियों ने विरोध किया और इसी कड़ी में आज हिन्दू सेवा परिश्रम भी विरोध किया और अपनी छोटी छोटी टुकड़ियों में सभी सदस्यों को हर उद्यानो में भेजा है, साथ ही वहाँ पर तालाबंदी की गई है।
शहीदों को किया जाए याद
इसी कड़ी में हिंदू सेवा परिषद के सदस्यों द्वारा टैगोर गार्डन पहुंचकर युगल जोड़ों को समझाइश दी गई। इसके अलावा टैगोर उद्यान में तालाबंदी की गई। हिंदू सेवा परिषद के पदाधिकारी ने बताया की आज 14 फरवरी के दिन हमारे पुलवामा में हमारे 44 जवान शहीद हुए थे। लेकिन उनको श्रद्धांजलि देने की अपेक्षा हमारी युवा पीढ़ी वैलेंटाइन डे मना रही है।