जबलपुर। राशन कार्ड का आवेदन लेकर तहसीलदार कार्यालय पहुंची एक महिला एवं उसके पति के साथ तहसीलदार द्वारा अभद्र टिप्पणी करते हुए मारपीट करनें का मामला सामने आया है । इस मामले में रमखिरिया निवासी 28 वर्षीय बालकृष्ण पिता शिब्बू बर्मन ने बताया कि वह अपनी पत्नि पूजा और डेढ़ साल के बच्चे को लेकर शहपुरा तहसीलदार कार्यालय राशन कार्ड बनवाने पहुंचा था। महिला पूजा बर्मन ने बताया की जब वह तहसीलदार को बता रही थी कि वह पिछले 4 साल से राशन कार्ड के लिए भटक रही है। यहां तक की सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत करने के बाद भी हल नहीं निकला। महिला के मुताबिक जब वह यह सब बातें तहसीलदार को बता रही थी, इसी बात से नाराज होकर तहसीलदार रविंद्र पटैल ने उसे और एवं उसके पति के साथ मारपीट कर दी। यहां तक की उसका मोबाइल छुड़ाकर तोड़ दिया।
वीडियो बना रही थी महिला
बताया जा रहा है कि इधर दूसरी तरफ तहसीलदार रविंद्र पटेल नए शहपुरा थाने की पुलिस को बताया है कि उक्त महिला कार्यालय पहुंचकर वीडियो बना रही थी, जिसके करने पर यह विवाद हुआ है। इस मामले में एडिशनल एसपी सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि पूजा वर्मा नामक महिला द्वारा शहपुरा थाने में तहसीलदार द्वारा अभद्र टिप्पणी के मामले की लिखित शिकायत दी गई है।मामले को संज्ञान में लेते हुए थाना प्रभारी शहपुरा द्वारा जांच की जा रही है।