Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
जबलपुर। घर के अंदर एक पति पत्नी की लाश मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। यह मामला मझौली चौकी अंतर्गत इंद्राना क्षेत्र का है। किसी काम से पहुंचे क्षेत्र के लोग घर पहुंचे, तो उन्हें दंपत्ति घर के अंदर जमीन पर पड़े हुए दिखे। आनन फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस मामले में एडिशनल एसपी ग्रामीण सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि विगत 27 फरवरी को मझौली थाना अंतर्गत बनी चौकी के क्षेत्र इंद्राना में एक पति पत्नी की घर पर लाश मिलने की सूचना प्राप्त हुई। मौके पर पहुंची मझौली पुलिस को परिजनों ने मृतको का नाम विष्णु पटेल और मना बाई पटेल बताया।
कपड़े सुखाने के तार पर फैला था करंट
मामले की जानकारी लगते ही मौके पर जब पुलिस पहुंची तो उन्होंने प्राथमिक जांच में पाया कि घर के अंदर जिस तार में कपड़े सूख रहे थे, उसमें करंट फैला हुआ था। संभवत उसी को छूने से दंपति की मौत हो गई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक पति-पत्नी के शव को पीएम के लिए भिजवाते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।