JABALPUR:घर में घुसकर बदमाशों ने किया दंपती पर जानलेवा हमला, पति की मौत, क्षेत्र में तनाव

222

जबलपुर। हनुमानताल थाना अंर्तगत टेढ़ी नीम क्षेत्र में बुधवार की शाम 4 बजे के करीब 2 बदमाशों ने पड़ोस में रहने वाले दंपत्ति पर चाकू से प्राणघातक हमला कर दिया. इस हमले में घायल पति की इलाज के दौरान मौत हो गई, पत्नी की हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस के मुताबिक आरोपियों की शिनाख्त हो गई है. दोनों के आपराधिक रिकार्ड हैं, घटना की वजह फिलहाल सामने नहीं आई है. पुराना आपराधिक रिकार्ड बताया जा रहा है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक टेढ़ी नीम निवासी 60 साल के मोहम्मद रौशन और रानी बी पर क्षेत्र में ही रहने वाले दो आरोपियों ने चाकू से गंभीर रूप से वार किये. घायलों को इलाज के लिये सरकारी अस्पताल भेजा जहां इलाज के दौरान मोहम्मद रौशन की मौत हो गई. जबकी उसकी पत्नी की हालत गंभीर बताई जा रही है. अहतियात के तौर पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. पुलिस के मुताबिक आरोपियों के नाम गौरव और मनीष बताए जा रहे हैं, जिनका पुराना अपराधिक रिकार्ड भी है. पुलिस ने फिलहाल हत्या का मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.