Jabalpur : सूपाताल तालाब में डूबने से मासूम की मौत, शव में रिक्शे में ले जाने मजबूर हुए परिजन

132

जबलपुर। गढ़ा क्षेत्र अतंर्गत सूपाताल तालाब में डूबने से एक 8 वर्षीय किशोर की मृत्यु हो गई। बताया जा रहा है कि किशोर अपने दादा के साथ तालाब के पास स्थित एक मंदिर में दर्शन करने के लिए गया था। जिसके बाद वहां से वह अचानक बाहर निकल गया और खेलते-खेलते तालाब के पास जा पहुंचा। जानकारी के मुताबिक सिंगोद मोहल्ला निवासी 8 वर्षीय चीनू शनिवार की शाम को अपने दादा के साथ तालाब के पास स्थित मंदिर गया था। जब उसे दादा पूजा करने लगे तो वह घूमते-घूमते तालाब के पास पहुंच गया और गायब हो गया। इस दौरान उसके दादा ने चीनू को बहुत तलाश किया। परंतु जब नहीं मिला तो परिजनों और एवं पुलिस को इसकी सूचना दी।

दूसरे दिन मिला शव

इधर मामले की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस एवं रेस्क्यू टीम ने किशोर को तलाशना शुरु कर दिया। लेकिन रात होने पर रेस्क्यू बंद करना पड़ा। वहीं आज रविवार को सुबह से ही स्थानीय गोताखोरों द्वारा किशोर की तलाश शुरु की तो उसका शव बीच तालाब में पानी में उतराते हुए मिला। बच्चे का शव देखकर सैकड़ो लोग तालाब किनारे पहुंच गए। तालाब से शव निकाले जाने के बाद किशोर के शव को पीएम के लिए मेडिकल कालेज ले जाना था। लेकिन मेडिकल तक ले जाने जब परिवार वालों को एंबुलेंस नहीं मिली तो वे किशोर के शव को रिक्शे में ले गए। पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.