JABALPUR: माँ सिद्धिदात्री मंदिर का जवारा विसर्जन समारोह आज

581

जबलपुर। खटीक मोहल्ला स्थित माँ सिद्धिदात्री मंदिर समिति द्वारा जवारा विसर्जन चल समारोह आज 10 अप्रैल गुरुवार को निकाला जाएगा। आयोजक माँ सिद्धिदात्री मंदिर समिति 360, गौत्रीय खटीक समाज के तत्वाधान में निरंतर 26 वर्ष पूर्ण होने के उपरांत 50 वां जवारा चल समारोह गुरुवार शाम साढ़े 7 बजे माँ सिद्धिदात्री मंदिर प्रांगण खटीक मोहल्ला से प्रारंभ होकर दुर्गा चौक, हनुमानताल, तमरहाई चौक, मिलौनीगंज, घोड़ा नक्कास से हनुमानताल थाने के सामने वाले घाट में विसर्जन किया जाएगा। सुन्दर काण्ड प्रात: 8 बजे से प्रारंभ होगा जबकि रविवार 20 अप्रैल को विशाल भण्डारे का आयोजन दोपहर 1 बजे किया जाएगा। समिति ने सभी से जवारा विसर्जन में सम्मिलित होने की अपील महेंद्र जांगडे, अखिल पटारिया, राजू पटारिया, मुन्नू पंडा, आदि ने की हैं|

Leave A Reply

Your email address will not be published.