जबलपुर। जॉय स्कूल संचालक अखिलेश मेंबन की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। सोमवार को अखिलेश मेंबन द्वारा व्हाट्सएप पर एक स्टेटस लगाया गया, जिसमें भगवान को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की गई थी। इस स्टेटस के वायरल होने के बाद शहर में आक्रोश फैल गया था और हिंदू संगठनों ने कड़ी प्रतिक्रिया दी थी। ज्वॉय स्कूल संचालक अखिलेश मेबन एफआईआर दर्ज होते ही मोबाइल स्विच ऑफ कर गायब हो गया है। पुलिस टीमें लगातार उसके ठिकानों पर दबिश दे रही है।
एएसपी सुर्यकांत शर्मा ने बताया कि धार्मिक भावनाओं को भड़काने के मामले में विश्व हिंदू परिषद दुर्गा वाहिनी की प्रांत संयोजिका नेहा प्यासी की रिपोर्ट पर स्कूल संचालक अखिलेश मेबन के खिलाफ खिलाफ बीएनएस की धारा 299 व 352-2 का मामला दर्ज किया गया है। स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की जा रही है, ताकि अखिलेश मेंबन को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जा सके।