जबलपुर। हिन्दू समाज के आराध्य भगवान राम व धर्म को लेकर अमर्यादित शब्दों का उपयोग करते हुए वाट्स एप स्टेटस लगाने वाले विजय नगर स्थित ज्वॉय स्कूल संचालक अखिलेश मेबन को केरल से गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि अखिलेश मेबन को मोबाइल लोकेशन से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है।
विगत दिवस धार्मिक भावनाओं को भड़काने के मामले में स्कूल संचालक अखिलेश मेबन के खिलाफ खिलाफ बीएनएस की धारा 299 व 352-2 का मामला दर्ज किया गया था। अब केरल से हुई गिरफ्तारी के बाद पुलिस आरोपी को जबलपुर लाकर आगे की कार्रवाई में जुटी है।