जबलपुर : संत रविदास जयंती पर ना लगाई जाए लोक अदालत : IPAP

469
जबलपुर। इंडियन पीपुल्स अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं. पुरूषोत्तम तिवारी ने मांग की है कि कल 24 फरवरी 2024 को संत रविदास जयंती है। अतः इस अवसर पर लोक अदालत का आयोजन ना किया जावे। उन्होंने कहा की भारतवर्ष में गुरु संत शिरोमणि रविदास महाराज जी की जयंती 24 फरवरी को पूरे धूमधाम से भारत में मनाई जाती है हर वर्ग के लोगों के लिए सामाजिक समरसता की प्रतीक गुरु संत रविदास जयंती  24 फरवरी को मध्य प्रदेश में उसी दिन लोक अदालत लगाई जा रही है जिससे संत रविदास के मानने वाले लोगों को असुविधा होगी। वह अपने आराध्य की जयंती को मनाने से वंचित हो जायेंगे।  जो अनुसूचित जाति वर्ग से आते हैं अधिकारी वर्ग है सभी ने आपत्ति दर्ज कराई है कि शासन को अवगत कराया जाए की लोक अदालत की तारीख को आगे बढ़ाया जाए जिससे राष्ट्रीय पर्व संत रविदास जयंती हम सब लोग मिलकर मना सके।
Leave A Reply

Your email address will not be published.