जबलपुर : महर्षि विश्वविद्यालय के छात्र परीक्षा में कर रहे थे नकल, मप्र स्टूडेंट यूनियन ने मचाया जमकर हंगामा, देखिए वीडियो

120

 

जबलपुर। विजयनगर क्षेत्र स्थित महर्षि विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल की तीसरी मंजिल कॉलेज के छात्रों द्वारा परीक्षा के दौरान की जा रही नकल का वीडियो सामने आया है। बताया जा रहा है कि नकल की जानकारी जैसे ही मध्यप्रदेश स्टूडेंट यूनियन के छात्रों को लगी तो उन्होंने मौके पर पहुंचकर जमकर हंगामा मचाया। जानकारी के मुताबिक विजयनगर क्षेत्र में बने महर्षि विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल की तीसरी मंजिल में एमएसडब्ल्यू फर्स्ट सेमेस्टर का पेपर चल रहा था। जहां पर दर्जनों छात्र सरेआम किताब रखकर नकल कर रहे थे। यह खबर जैसे ही मध्य प्रदेश स्टूडेंट यूनियन के छात्रों को लगी तो उन्होंने पहले तो नकल करते हुए वीडियो बनवाया और फिर मौके पर पहुंच कर जमकर हंगामा मचाया।

पास कराने का देते हैं लालच

मध्य प्रदेश स्टूडेंट यूनियन के अध्यक्ष अभिषेक पांडे ने बताया की महर्षि महेश योगी वैदिक विश्वविद्यालय, कटनी जिले के करौंदी में स्थित है। विश्वविद्यालय द्वारा पूर्व में पास करने की गारंटी देकर एडमिशन कराया गया था। जिसका केंद्र उन्होंने अपने ही केंद्र महर्षि स्कूल विजयनगर बनाकर छात्रों को नकल उपलब्ध कराई जा रही थी। स्टूडेंट यूनियन ने मांग की है कि तत्काल ही परीक्षा रद्द कर प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की जाए।

छात्र नहीं दे पाए परीक्षा

बताया जा रहा है कि परीक्षा शुरू होने का समय 11 बजे था। इसी बीच लगभग 12 बजे मध्य प्रदेश स्टूडेंट यूनियन के छात्र कॉलेज पहुंच गए और जमकर हंगामा करने लगे। हंगामा के बीच नकल कर रहे छात्र घबरा गए और उन्होंने पेपर हल करना बंद कर दिया। इस बीच सभी छात्र आधा अधूरा पेपर छोड़ते हुए वापस चले गए। इधर मामले की जानकारी लगते ही मौके पर तहसीलदार और भारी पुलिस बल पहुंच गया। इस दौरान मध्य प्रदेश स्टूडेंट यूनियन ने अधारताल तहसीलदार राजेश कौशिक को पूरे मामले की लिखित शिकायत दी है। तहसीलदार द्वारा आश्वासन दिया गया है कि इस मामले को लेकर एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.