जबलपुर। मंगलवार को हरदा की पटाखा फैक्ट्री में हुए भीषण के विस्फोट के बाद आज बुधवार को कलेक्टर ने निरीक्षण के बाद जबलपुर के मुख्य पटाखा बाजार को सील कर दिया है। इस संबंध में कलेक्टर दीपक कुमार सक्सेना ने बताया कि आज बुधवार को निरीक्षण टीम के द्वारा जबलपुर की 137 रजिस्टर्ड लाइसेंसी इकाइयों का निरीक्षण किया जा रहा है। जिसके चलते आज माढ़ोताल ग्रीन सिटी स्थित कठोँदा प्लांट के पास बने मुख्य पटाखा बाजार का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान यह देखा गया कि उक्त बाजार में सुरक्षा के जो भी नियम कानून है। उनका दुकानदारों द्वारा पालन नहीं किया जा रहा है। साथी ही दुकानदारों ने कितना स्टॉक रखा है, इसका भी मेंटेनेंस दुकानदारों द्वारा ठीक से नहीं किया जा रहा है। इन सभी चीजों को देखते हुए पटाखा बाजार को सील कर दिया गया है।
नियमित जारी रहेगी जांच
कलेक्टर दीपक कुमार सक्सेना ने बताया कि नीमखेड़ा स्थित पटाखा फैक्ट्री का भी आज टीम के द्वारा निरीक्षण किया जाएगा। इसके अलावा गलगला गुरंदी बाजार में बनी पटाखो की दुकानों मैं पहुंच कर सभी जरूरी दस्तावेजों की जांच की जाएगी। कलेक्टर ने बताया कि अगर कहीं अवैध पटाखा फैक्ट्री पाई जाती है तो सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी। निरीक्षण के दौरान एसपी आदित्य प्रताप सिंह, एसडीएम आदि उपस्थित रहे।